मुंबई पुलिस को मिली आतंकी हमले की धमकी, हाजी अली दरगाह की बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई पुलिस को मिली आतंकी हमले की धमकी, हाजी अली दरगाह की बढ़ाई गई सुरक्षा
X
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कंट्रोल रूम को एक कॉल पर हाजी अली दरगाह (Haji Ali Dargah) पर आतंकी हमले करने धमकी मिली है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कंट्रोल रूम को एक कॉल पर हाजी अली दरगाह (Haji Ali Dargah) पर आतंकी हमले करने धमकी मिली है। इस कॉल के बाद ताड़देव पुलिस मौके पर पहुंची और हाजी अली दरगाह को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में की जांच में जुटी हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन किया और मुंबई में हाजी अली दरगाह पर आतंकी हमले की धमकी दी।

अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि हाजी अली दरगाह पर 17 आतंकी हमला करने वाले हैं। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम से जब उस नंबर पर कॉल की गई तो फोन स्विच ऑफ था। कॉल ट्रेस के बाद पता चला कि कॉल उल्हासनगर से की गई थी।

वही फोन कॉल की सूचना मिलते ही ताड़देव थाने की टीम हाजी अली दरगाह पहुंची और वहां गहनता से जांच पड़ताल की, लेकिन कहीं कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला हैं। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और फोन करने वाले की वयक्ति की तलाश में जुटी हुई हैं।

बता दें इससे पहले 20 अगस्त को मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को आतंकी हमले की धमकी मिली थी। मुंबई के सीपी विवेक फैनसालकर ने बताया था कि देर रात मुंबई में ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल को कुछ मैसेज मिले थे, जिसमें आतंक फैलाने की बात कहकर धमकियां दी जा रही थीं।

Tags

Next Story