ISIS से जुड़ा आतंकी आजमगढ़ से गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर IED ब्लास्ट की बना रहा था योजना

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आतंकवाद निरोधी दस्ते (Anti-Terrorist Squad- एटीएस) ने मंगलवार को इस्लामिक स्टेट (ISIS- आईएसआईएस) से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आतंकी की पहचान सबाउद्दीन आजमी (Sabauddin Azmi) उर्फ दिलावर खान उर्फ बैरम खान उर्फ अजर के रूप में हुई है जिसे आजमगढ़ के मुबारकपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि सुबाउद्दीन स्वतंत्रता दिवस पर आईईडी विस्फोट (IED Blast) की योजना बना रहा था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वह आजमगढ़ जिले के अमिलो इलाके का रहने वाला है। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईएसआईएस (ISIS) के बारे में प्रचार भी करता था। लखनऊ में सबाउद्दीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC- आईपीसी), गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की धारा 121ए, 122, 123 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बयान में कहा गया है, हमें सूचना मिली थी कि आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर में एक व्यक्ति, जो अपने सहयोगियों के माध्यम से आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित है। व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया एप्लिकेशन के माध्यम से जिहादी विचारधारा फैला रहा है। वह दूसरों को भी आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। आरोपी को पूछताछ के लिए लखनऊ में एटीएस मुख्यालय लाया गया, जहां पूछताछ और उसके मोबाइल डेटा को स्कैन करने के बाद, यह पता चला कि वह आईएसआईएस द्वारा बनाए गए टेलीग्राम चैनल अल-सकर मीडिया में मुस्लिम युवाओं को आतंक और हिंसा के लिए ब्रेनवॉश करने के लिए शामिल हुआ था।
पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि सबाउद्दीन 2018 में बिलाल नाम के शख्स से फेसबुक पर जुड़ा था। बिलाल सबाउद्दीन से जिहाद और कश्मीर में मुजाहिदों पर की जा रही कार्रवाई के बारे में बात करता था। बिलाल ने मूसा उर्फ खट्टाब कश्मीरी का नंबर दिया जो आईएसआईएस का सदस्य है, जिसके बाद वह आतंकी समूह के संपर्क में आया।
"कश्मीर में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों का बदला लेने की योजना के संबंध में मूसा ने आईएसआईएस के अबू बक्र अल-शमी का नंबर दिया, जो इस समय सीरिया में है। सोशल मीडिया के माध्यम से अबू बक्र अल-शमी के संपर्क में आने के बाद, सबाउद्दीन ने सीखा मुजाहिदीन पर कार्रवाई के प्रतिशोध के बारे में, भारत में आईएसआईएस जैसे इस्लामिक संगठन के गठन और आईईडी कैसे बनाया जाता है, इस बारे में भी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS