Jammu and Kashmir में बाहरी राज्य के लोगों को वोटिंग करने के फैसले पर बोखलाए आतंकी, जारी की टारगेट लिस्ट

केंद्र की मोदी सरकार (Central government) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में रह रहे बाहरी राज्य के लोगों को वोट डालने की अनुमति दे दी है। इसको लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। यही नहीं इस फैसले को लेकर आतंकी संगठन (terrorist organization) भी तिलमिला गए है। इस बीच लश्कर-ए-तैयबा समर्थित आतंकवादी समूह (Lashkar-e-Taiba terrorist organization) कश्मीर फाइट ने बाहरी लोगों पर हमले तेज करने की धमकी दी है। उनकी ओर से टारगेट लिस्ट जारी कर दी गई है।
जिसमें जम्मू-कश्मीर में रह रहे बाहरी लोग शामिल है। जिसमें कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, भिखारी और यहां तक की पर्यटको को निशाना बनाया गया है। वही पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP President Mehbooba Mufti) ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधा है। मुफ्ती ( Mehbooba Mufti,) ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर भाजपा की केंद्र सरकार के लिए प्रयोगशाला बन गया है।
वे यहां प्रयोग करते हैं और फिर इसे अन्य जगहों पर लागू करते हैं। यह सब भारत के साथ जम्मू-कश्मीर के तथाकथित एकीकरण की आड़ में किया जा रहा है। भाजपा के शासन में न केवल जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir,) बल्कि पूरे भारत में लोकतंत्र खतरे में है। चुनाव में धांधली, कभी चुनाव के दौरान और कभी चुनाव के बाद की जाती है जैसा कि हमने महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में देखा है।
इस तरह की हेराफेरी करने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ईडी अब भाजपा का गठबंधन सहयोगी है। उम्मीद है कि अगले जम्मू-कश्मीर चुनावों में 25 गैर-स्थानीय लोग वोट डालने के योग्य हो जाएंगे। बीजेपी का एक ही मकसद है- हर जगह किसी न किसी तरीके का सहारा लेकर सरकार बनाना। वे फर्जी चुनाव का इस्तेमाल कर यहां एक फासीवादी शासक स्थापित करना चाहते हैं।
चुनावी लोकतंत्र के ताबूत में यह आखिरी कील है। एक मुस्लिम बहुल राज्य ने भारत को चुना, वे धर्मनिरपेक्ष भारत का हिस्सा बनना चाहते थे। लेकिन मतदान से लोगों का विश्वास उठ गया है। सब कुछ भाजपा (bjp) के हित में हो रहा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं मुल्क के लोगों को बताना चाहती हूं कि बीजेपी (bjp) ने यहां के संविधान को अधिनस्त करने का जो तरीका अपनाया उससे इन्होंने केवल हमारा संविधान और झंडा नहीं छीना बल्कि अगली बारी आपकी है।
साल 2019 के बाद इन्होंने गैर-कानूनी तरीके से हमसे हमारा 370, संविधान और झंडा छीना। गर इनमें हिम्मत होती तो संसद के जरिए करते, मैं उसको कानूनी मानती। 2024 के चुनाव के बाद ये देश के संविधान को भी खत्म करेंगे और मुल्क के झंडे को भगवा झंडे में लहरा देंगे। ये इस राष्ट्र को बीजेपी राष्ट्र बनाना चाहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS