जम्मू कश्मीर: बडगाम के तहसील ऑफिस में आतंकवादियों का हमला, ऑफिस में घुसकर की कश्मीरी पंडित की हत्या

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक बार फिर आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) को निशाना बनाया है। बडगाम (Badgam) के तहसील ऑफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) नाम का ये शख्स ऑफिस में क्लर्क का काम किया करता था। पुलिस ने घटना के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बडगाम के राजस्व विभाग में क्लर्क की नौकरी करने वाले राहुल भट्ट को गुरुवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पहले ऑफिस कार्यालय गोली मारी और फिर अस्पताल में इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। घटना स्थल से भी आतंकवादी फरार हो गए, उन सभी की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया गया हो, इससे पहले भी अतंकवादी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS