Thane: भिवंडी में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, भारी संख्या में जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर बरामद

Thane: भिवंडी में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, भारी संख्या में जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर बरामद
X
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 34 वर्षीय अल्पेश उर्फ बाल्या हीराजी पाटिल, 23 वर्षीय पंकज अच्छेलाल चौहान और 27 वर्षीय समीर उर्फ साम्य रामचंद्र वेदगा के रूप में हुई है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। ठाणे (Thane) जिले के भिवंडी (Bhiwandi) में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से जिलेटिन की छड़ें (gelatin sticks) और डेटोनेटर (detonators) बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि ठाणे जिले के भिवंडी में मंगलवार को कथित तौर पर 1000 जिलेटिन की छड़ें और इतनी ही संख्या में डेटोनेटर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि हमें जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे नाडी नाका पर एक कार को रोका। कार की तलाशी लेने पर जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर बरामद की गईं। कार सवार सभी तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पालघर जिले में विक्रमगढ़ के निवासी है सभी

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 34 वर्षीय अल्पेश उर्फ बाल्या हीराजी पाटिल, 23 वर्षीय पंकज अच्छेलाल चौहान और 27 वर्षीय समीर उर्फ साम्य रामचंद्र वेदगा के रूप में हुई है। यह तीनों पालघर जिले के विक्रमगढ़ के सभी निवासी हैं। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन्होंने विस्फोटक चुराए थे और इसे बेचने की योजना बना रहे थे। निजामपुरा पुलिस ने आईपीसी और विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story