डॉक्टर साल भर करता रहा मेडिकल स्टूडेंट का यौन शोषण, छात्रा ने बताई आपबीती

डॉक्टर साल भर करता रहा मेडिकल स्टूडेंट का यौन शोषण, छात्रा ने बताई आपबीती
X
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मेडिकल की छात्रा ने डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर करीब साल भर तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में एक डॉक्टर पर मेडिकल की छात्रा (Medical Student) के साथ यौन शोषण (Sexually Abusing) का मामला सामने आया है। जहां एक मेडिकल छात्रा ने डॉक्टर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। मुरादाबाद में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के डॉक्टर पर आरोप ये लगा है। मेडिकल की छात्रा ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया है। पुलिस ने इस मामले में 376 / 506 और 67a IT ACT में मुकदमा दर्ज कर किया है।

पीड़ित मेडिकल छात्रा ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि मैं TMU में मेडिकल की छात्रा हूं। इस दौरान उसकी मुलाकात डॉ. अब्दुल कादिर से हुई। उन्होंने कहीं से मेरा नम्बर निकाल कर मुझे मैसेज और कॉल करना शुरू कर दिया। उसके बाद वह मुझे आते-जाते बातचीत करने के लिए अप्रोच करने लगा। इसी दौरान एक दिन उसने अचानक मुझसे शादी करने का प्रस्ताव दिया। पीड़िता ने आगे बताया कि डॉ. कादिर ने कहा कि मैं आपको अपनी पत्नी बनाना चाहता हूं, और ऐसे ही धीरे-धीरे उसने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।

पीड़िता ने बताया कि वह उसके साथ शादी का झांसा देकर लगभग साल भर शारीरिक शोषण करता रहा। डॉ. अब्दुल कादिर ने जब पहली बार शारीरिक संबंध अपने कमरे में बनाए तो मैंने उसे मना कर दिया था, लेकिन इस दौरान उन्होंने में कुछ फोटो खींच लिए और उसके बाद वह मुझे ब्लैकमेल करने लगे।

पीड़िता छात्रा ने बताया कि इसी बीच उसकी जॉब ग्रेटर नोएडा में लग गई और उसे पता लग गया था कि डॉ. अब्दुल कादिर शादीशुदा है। उसकी एक पांच साल की बेटी भी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जॉब लगने के बाद उसकी भी शादी तय हो गई। जिसका पता डॉ. कादिर को चल गया और वह मुझसे धमकी देने लगे। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारी शादी कहीं नहीं होने दूंगा, तुम्हारी फोटो वायरल कर दूंगा वरना मेरे पास आ जाओ, मैं तुम्हे जीने नहीं दूंगा। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story