Pariksha Pe Charcha: एक बार फिर पीएम मोदी करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', छात्रों को देंगे तनाव मुक्त रहने की टिप्स

बच्चों की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इसी बीच देश में कई छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा करते हैं और परीक्षार्थियों को तनाव मुक्त रहने के टिप्स देते हैं। इस बार अप्रैल में 'परीक्षा पे चर्चा 2022' (Pariksha Pe Charcha 2022) आयोजित होने जा रहा है। यह पूरा कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा।
शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पीपीसी 2022 का 5वां संस्करण 1 अप्रैल 2022 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीकों को परीक्षार्थियों के साथ साझा करेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीपीसी 2022 के लिए 12.12 लाख से अधिक छात्रों और 2.71 लाख से अधिक शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
The wait is now over! The 5th edition of #PPC2022 is going to be held on 1st April, 2022 at Talkatora Stadium, New Delhi. Hon'ble PM Shri @narendramodi will interact with students & share his insights on how to beat exam stress. Stay Tuned! #ExamWarriors pic.twitter.com/j36wWLvDrZ
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) March 24, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले साल 2018 में पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा की थी। जहां प्रधानमंत्री ने छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए लाइव आए थे। यह आयोजन देश में परीक्षा के मौसम की शुरुआत पर आयोजित किया जाता है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन समेत कई बोर्ड 26 अप्रैल से टर्म-2 बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं। वहीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन सहित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा भी अप्रैल में आयोजित होंगी। सीबीएसई समेत कई राज्य शिक्षा बोर्ड ने इस साल की आयोजित होने वाली परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS