वायुसेना मुख्यालय को अगले हफ्ते सौंपी जा जाएगी कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच रिपोर्ट!

वायुसेना मुख्यालय को अगले हफ्ते सौंपी जा जाएगी कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच रिपोर्ट!
X
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कुन्नूर के पास बीते साल 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी।

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कुन्नूर के पास बीते साल 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इस हादसे की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर हादसे (helicopter crash) की तीनों सेनाओं की जांच रिपोर्ट पूरी होने के करीब है। रिपोर्ट के अगले सप्ताह वायुसेना के मुख्यालय को सौंपी जा सकती है। शनिवार को घटना से अवगत लोगों ने इस बात की जानकरी दी है।

मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, रिपोर्ट को सौंपे जाने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह (Air Marshal Manvendra Singh) के नेतृत्व वाली जांच टीम ने हेलीकॉप्टर हादसे के लिए जिम्मेदार संभावित मानवीय त्रुटि (human error) समेत सभी संभावित पहलुओं की छानबीन (investigation) की है। साथ ही इस पहलू की भी जांच की है कि जब हेलीकॉप्टर (helicopter) उतरने की तैयारी कर रहा था, तब चालक दल के दिशाभ्रमित होने का कहीं यह मामला तो नहीं है।

घटनाक्रम से अवगत लोगों ने कहा है कि कोर्ट ऑफ इनक्वायरी (Court of Inquiry) के निष्कर्ष और उसके द्वारा अपनाई गई प्रकिया की कानूनी पड़ताल (legal investigation) की जा रही है। कानूनी पड़ताल यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि जांच टीम (investigation team) ने सभी निर्धारित नियमों और प्रक्रिया का पालन किया हो। हादसे के संभावित कारणों के बारे में पूछे जाने पर कई विमानन विशेषज्ञों (aviation experts) ने कहा है कि पायलट (pilot) के परिस्थितिजन्य (circumstantial) जागरूकता खोने से दृश्य भ्रम होने पर कई हवाई दुर्घटनाएं (air accidents) होने के उदाहरण हैं। उनमें से एक ने कुन्नूर हादसे (Coonoor accident) के बारे में कयास लगाने से इनकार करते हुए कहा कि खराब मौसम कभी-कभी परिस्थितिजन्य जागरूकता खोने का कारण बन जाता है।

Tags

Next Story