The Kerala Story को लेकर राजनीति तेज, तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स में बैन

The Kerala Story को लेकर राजनीति तेज, तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स में बैन
X
तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स और थिएटर में आज से द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है। देशभर में इसको लेकर राजनीति देखी जा रही है।

The Kerala Story को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मल्टीप्लेक्स और थिएटर (Multiplex and Theater) में आज से द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग पर रोक (Stop Screening) लगा दी गई है। बता दें कि तमिलनाडु के सभी मल्टीप्लेक्स और थिएटर के मालिकों ने अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग करने पर रोक लगा दी है। मालिकों ने कानून व्यवस्था की स्थिति और फिल्म की खराब प्रतिक्रिया का हवाला देते कहा कि आज से केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग नहीं होगी।

द केरल स्टोरी को लेकर राजनीति तेज

बता दें कि तमिलनाडु के रहने वाले नाम तमिलर काची ने बीते शनिवार को चेन्नई में द केरल स्टोरी की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर, एक्टर और डायरेक्टर के खिलाफ तमिलर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्काईवॉक मॉल के पास विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। यह फिल्म काफी विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म में हिन्दू महिलाओं के धर्म परिवर्तन की कहानी बताई गई है। इसको लेकर जमकर राजनीति भी की जा रही है। बता दें कि द केरल स्टोरी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर विरोध किया जा रहा है। शुरुआत से ही इस फिल्म के बैन करने की मांग की जा रही थी।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक दावा किया जा रहा था कि राज्य की 32,000 लड़कियां लापता हो गई थी और बाद में आतंकवादी समूह, आईएसआईएस में शामिल हो गई थी। हालांकि, केरल उच्च न्यायालय ने बीते शुक्रवार को द केरल स्टोरी फिल्म को बैन करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के लिए कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। इसके बाद इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया। बता दें कि द केरल स्टोरी को बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दी गई थी, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें:- द केरल स्टोरी' पर बोले PM मोदी, कहा- कांग्रेस ने किया आतंकवाद का बचाव

Tags

Next Story