Corona Vaccination In Bengal : बंगाल में कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की जगह दिखेगी सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर, जानिये वजह

पश्चिम बंगाल में अब कोरोना वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर दिखाई देगी। यहां तीसरे चरण में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीरें लगाई जा रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार का यह निर्णय केंद्र की मोदी सरकार के साथ चल रही खींचतान की वजह से लिया गया है। बता दें कि ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस बात पर आपत्ति जताई थी कि कोरोना वैक्सीनेशन के प्रमाण-पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का चस्पा होना आचार संहिता का उल्लंघन है। अब जबकि चुनाव जीतकर ममता बनर्जी दोबारा से बंगाल की सत्ता पर काबिज हो चुकी हैं तो पीएम मोदी की तस्वीर को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटाया गया है। खबरों की मानें तो तीसरे चरण में अब से जिन भी लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, उस पर सीएम ममता बनर्जी की ही तस्वीर लगी होगी।
वैक्सीन पर भी चल रही थी खींचतान
बंगाल सरकार लोगों को निःशुल्क वैक्सीन दे रही है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी लगातार आरोप लगाती रही हैं कि केंद्र से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा। सीएम ममता कई बार कह चुकी हैं कि विधानसभा चुनाव में बाहरी लोगों ने आकर कोरोना फैलाया और केंद्र सरकार वैक्सीनेशन बंटवारे को लेकर भी लगातार भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में प्रत्येक वैक्सीन के लिए 600 से 1200 रुपए खर्च हो रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS