अफगानिस्तान से दोहा लाए गए 146 भारतीय नागरिक, जल्द पहुंचेंगे भारत

अफगानिस्तान से दोहा लाए गए 146 भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था आज भारत वापस लाया जा रहा है। इस बात की जानकरी, न्यूज़ एजेंसी एएनआई के हवाले से कतर के दोहा में भारतीय दूतावास ने दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। जिसके बाद से भारत सरकार के द्वारा अपने नागरिकों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है। आज सुबह भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के C-130J विमान ने काबुल (Kabul) से 168 लोगों के साथ उड़ान भरी और भारत पहुँचा था। 168 लोगों के दल में 24 सिखों में 2 अफगान सीनेटर भी शामिल थे।
बता दें कि वर्तमान समय में अफगानिस्तान में हालात बहुत बुरे हैं। भारत पहुँचे अफगान सीनेटर नरेंद्र सिंह खालसा (sinator Narendra Singh Khalsa) आपबीती बताई। भारत लाए जाने पर सीनेटर नरेंद्र सिंह खालसा ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया। खालसा ने कहा कि वो खुश हैं क्योंकि यहां सुरक्षित पहुंचे हैं। काबुल में एयरपोर्ट तक पहुंचना बेहद मुश्किल था। जब पत्रकारों ने खालसा से अफगानिस्तान में कैसे हालात हैं पूछा तो वे रोने लगे। खालसा ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद पत्रकारों से कहा कि मुझे रोने का मन कर रहा है। बीते 20 सालों में जो कुछ भी बनाया गया था, वह सब खत्म हो गया है। अफगानिस्तान अब शून्य पर पहुंच गया है।
काबुल में एयरपोर्ट पर भगदड़ से 7 लोगों की मौत
अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) एयरपोर्ट पर आज एक बार फिर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में अफगानिस्तान के सात आम नागरिकों मारे गए। ब्रिटेन की सेना (Britain Army) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (International Airport) पर भगदड़ में सात अफगान नागरिक (Afghanistan citizen) मारे गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS