टी राजा के खिलाफ 'सर तन से जुदा' का दिया था नारा, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

टी राजा के खिलाफ सर तन से जुदा का दिया था नारा, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
X
भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दाहू कशफ को तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने गिरफ्तार किया हैं।

भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह (Suspended BJP MLA T Raja Singh) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले हैदराबाद के एक इन्फ्लुएंसर और सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दाहू कशफ (Social Activist Syed Abdahu Kashaf) को तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने गुरुवार को गिरफ्तार किया हैं।

अब्दाहू कशफ ने भाजपा विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) के खिलाफ 'सर तन से जुदा' का नारा लगाया था और उसने इस विवादित नारे का बचाव भी किया था। हालांकि उसका एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसके बाद कशफ को तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) की साइबर सेल (Cyber Cell) ने गिरफ्तार (Arrested) किया हैं। उसके खिलाफ इस मामले को लेकर हैदराबाद में मामल दर्ज किया गया था।

जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया हैं। हालांकि इससे पहले अब्दाहू कशफ को गिफ्तार किया गया था, लेकिन करीब एक घंटे बाद उसको जमानत दे दी गई थी। इस जमानत का विरोध हुआ था। उसके बाद आज पुलिस ने अब्दाहू कशफ दोबारा गिरफ्तार किया हैं।

साइबर क्राइम ब्रांच (Cyber Crime Branch) के डीसीपी ने कहा कि अब कशफ को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। कशफ ने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें 'सर तन से जुदा' में नारे लग रहे थे। कशफ यहां के लोगों से टी राजा के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने को कह रहे थे। यह प्रदर्शन हैदराबाद में साउथ जोन के डीसीपी ऑफिस के बाहर हो रहा था।

Tags

Next Story