भारत और यूएई के बीच व्यापार समझौते से आने वाले वर्षों में देश के युवाओं और उद्योग जगत को लाभ मिलेगा : केन्द्रीय मंत्री गोयल

भारत और यूएई के बीच व्यापार समझौते से आने वाले वर्षों में देश के युवाओं और उद्योग जगत को लाभ मिलेगा : केन्द्रीय मंत्री गोयल
X
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और यूएई के बीच हुए व्यापारिक समझौते के बारे में बताया कि सीपा के तहत रूल्स आफ ओरिजन का पूरा ख्याल रखा गया है ताकि उसका गलत उपयोग नहीं हो सके। इस समझौते में भारत और यूएई एक दूसरे के .........

भोपाल। प्रधानमंत्री ( Prime MInister ) नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) ने पूरे विश्व ( World ) में भारत ( India) की जो साख बनायी है उससे भारत के प्रति विश्व की बडी अर्थव्यवस्थाओं ( economies ) का विश्वास बना है। भारत के उद्योग ( Industries ) के प्रति, सेवा क्षेत्र के प्रति और लोगों के प्रति जो विश्वास है यह उसी विश्वास का प्रतीक है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई और संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) के सहयोग से दोनों देशों के संबंध सुधरे हैं। दोनों देशों के बीच कांप्रेसिव इकॉनामी पार्टनरशिप एग्रीमेंट ( CEPA ) हुआ है। इस समझौते से इस वर्ष यूएई को लगभग 2 लाख करोड रूपए ( 2 lakh crore rupees ) का निर्यात ( Export ) होगा। इससे हमारे देश के नौजवानों को रोजगार (Employment ) मिलेगा। यह बात अल्प प्रवास पर भोपाल पहुंचे केन्द्रीय उद्योग मंत्री ( Union Industries Minister ) पीयूष गोयल ( Piyush Goyal) ने पत्रकार वार्ता में कही।

छोटे उद्योग जीरो इंपोर्ट ड्यूटी पर यूएई भेज सकेंगे उत्पाद -

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और यूएई के बीच हुए व्यापारिक समझौते के बारे में बताया कि सीपा के तहत रूल्स आफ ओरिजन का पूरा ख्याल रखा गया है ताकि उसका गलत उपयोग नहीं हो सके। इस समझौते में भारत और यूएई एक दूसरे के पूरक बन रहे है। मोदी सरकार के कार्यकाल में किसी देश के साथ यह पहला ऐसा करार है। इस समझौते से भारत से कपड़ा, दवाईयां, चमडे से बने सामान, स्पोटर्स गुड्स, प्लास्टिक, फर्नीचर, कृषि उत्पाद, फार्मा, मेडीकल उपकरण, फल, सब्जी, चाय, काफी जैसे कृषि उत्पादों के निर्यात में भी भारी बढोत्तरी होगी। क्योंकि इन सभी का निर्यात अब यूएई को शून्य शुल्क पर होगा। उन्होंने बताया कि छोटे छोटे उद्योग रोजगार परख है और निर्यात बढ़ने से भारत में इस समझौते से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। वहीं यूरोपीय देश का बाजार भारत के लिए खुल जायेगा।

Tags

Next Story