भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की सेंन्चुरी पार, इन 11 राज्यों में पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट, जारी किए ये आंकड़ें

भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की सेंन्चुरी पार, इन 11 राज्यों में पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट, जारी किए ये आंकड़ें
X
मंत्रालय ने बताया कि देश के 11 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले आ चुके हैं। वहीं ब्रिटेन में ओमिक्रॉन को लेकर हालात खराब हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के 78 हजार 610 नए केस मिले जोकि एक साल में सबसे अधिक हैं।

भारत (India) में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों की सेंन्चुरी पार हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई। मंत्रालय ने बताया कि देश के 11 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले आ चुके हैं। वहीं ब्रिटेन में ओमिक्रॉन को लेकर हालात खराब हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के 78 हजार 610 नए केस मिले जोकि एक साल में सबसे अधिक हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोविड-19 की स्थिति पर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 20 दिनों में 10 हजार से कम मामले प्रतिदिन दर्ज हुए हैं। बीते एक सप्ताह में पॉजिविटी केस 0.65 फीसदी दर्ज हुए। वर्तमान में देश भर से सामने आए कुल मामलों को 40.31 फीसदी योगदान केरल है।

स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के 91 देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट मिल चुका है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि साउथ अफ्रीका में डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है। जहां डेल्टा के मामले कम हुए हैं। ये संभावना है कि ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट से आगे निकल जाएगा, जब कम्युनिटी ट्रांसमिशन होगा। देश में ओमिक्रोन के जो अधिकतर मामले आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है या वो ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के संपर्क में आए हैं।

आगे जानकारी देते हुए बताया कि भारत दुनिया में उच्चतम दर पर कोविड-19 वैक्सीन खुराक का प्रशासन कर रहा है और प्रशासित खुराक की दैनिक दर संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रशासित खुराक की दर से 4.8 गुना और यूके में प्रशासित खुराक की दर से 12.5 गुना है। इन 11 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। जैसे महाराष्ट्र में 32, राजस्थान में 17, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, केरल में 5, दिल्ली में 6, चंडीगढ़ में 1, पश्चिम बंगाल में 1, तेलंगाना में 2, तमिलनाडु में 1, आंध्र प्रदेश में 1, जो कि कुल 75 मामलों का उल्लेख है। इन आंकड़ों में जो जानकारी दी गई है। वहीं दिल्ली में भी शुक्रवार को 10 नए मामले पाए गए हैं।

Tags

Next Story