देश में ऐसे 48 ज़िले हैं जहां पॉजिटिविटी 5 प्रतिशत से ज्यादा, केरल में 1 लाख से अधिक एक्टिव केस: राजेश भूषण

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण (Health Ministry Secretary Rajesh Bhushan) ने गुरुवार को देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेस की है। इस दौरन उन्होंने कोरोना केसों (Corona Cases) को लेकर जानकारी दी है। समचार एजेंसी एएनआई के मुताबकि, स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि बीते 24 घंटों में देश में 23 हज़ार के लगभग मामले दर्ज़ किए गए। पिछले सप्ताह दर्ज़ किए गए कुल मामलों में से 60 प्रतिशत केरल में दर्ज़ हुए हैं। केरल (Kerala) में भी कोविड (Covid-19) मामलों की संख्या में गिरावट आई है।
केरल में एक लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जोकि देश के कुल सक्रिय मामलों का 52 प्रतिशत है। अभी भी देश में प्रतिदिन 15-16 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आ रही है। ये लगातार 13वां सप्ताह है जब साप्ताहिक पॉजिटिविटी 3 प्रतिशत से कम रही है। देश में ऐसे 48 ज़िले हैं जहां पॉजिटिविटी 5 प्रतिशत से ज्यादा है। जिसमें से 18 ज़िले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी 5-10 प्रतिशत के बीच है। ऐसे 30 ज़िले हैं जहां पॉजिटिविटी 10 प्रतिशत से अधिक है।
आज सुबह तक 88 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन डोज़ लगाई जा चुकी हैं। 64 करोड़ से ज्यादा पहली डोज़ और 23.70 करोड़ दूसरी डोज़ हैं। 99 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को पहला डोज़ लग चुका है। फ्रंटलाइन वर्कर्स में 100 प्रतिशत लोगों को पहली डोज़ लग चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने आगे कहा कि देश में 18 साल से ज्यादा आयु की जनसंख्या में से 69 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज़ लग चुकी है। वहीं 25 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज़ लग चुके हैं।
राजेश भूषण के अलावा आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि डेंगू वैक्सीन एक महत्वपूर्ण एजेंडा है। भारत में कुछ कंपनियों को कुछ डेंगू स्ट्रेन के संबंध में लाइसेंस दिया गया है। इनमें से कई कंपनियों ने विदेश में अपना पहले चरण का ट्रायल कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS