'बालासाहेबांची शिवसेना' के नाम पर एकनाथ शिंदे को आदित्य ठाकरे ने घेरा, बोले- हमारे पास तीनों हैं

बालासाहेबांची शिवसेना के नाम पर एकनाथ शिंदे को आदित्य ठाकरे ने घेरा, बोले- हमारे पास तीनों हैं
X
उद्धव गुट को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शिंदे गुट को बालासाहेबची शिवसेना यानी बाला साहेब की शिवसेना नाम मिला है। अब आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने सीएम एकनाथ शिंदे को बालासाहेबांची के नाम पर तंज कसा है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में उपचुनाव (ByPolls) से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने उद्धव और शिंदे गुट (Uddhav and Shinde faction) के बीच शिवसेना को लेकर चल रहे घमासान पर नई पार्टी और नए चुनाव चिन्हों को जारी कर दिया है। उद्धव गुट को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शिंदे गुट को बालासाहेबची शिवसेना यानी बाला साहेब की शिवसेना नाम मिला है। इसी बीच आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने सीएम एकनाथ शिंदे को बालासाहेबांची के नाम पर तंज कसा है।

आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट की नई पार्टी के नाम को लेकर कहा कि देश में कई बालासाहेब हैं। तो यह किसी की भी शिवसेना हो सकती है। जिसे वह चलाने की कोशिश कर रहे हैं। इंडिया टूडे को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा कि देशभर में कई बालासाहेब हैं। इसलिए किसी की भी शिवसेना हो सकती है। जिसे वो चलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारे पास शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे है। जिसमें सबको साथ लेकर आए हैं।

आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट के विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि 40 देशद्रोही हमारे नाम को छिनने की कोशिश कर रहे हैं। हमें कानून पर विश्वास है। यदि गद्दारी को इसी तरह से वैध किया गया तो देश के कई राज्यों में इस तरह की समस्याओं का सामना करना होगा। चुनाव आयोग की ओर इशारा करते हुए ठाकरे ने कहा। क्योंकि चुनाव आयोग ने अगामी उपचुनाव को लेकर दोनों गुटों से नए नाम और चुनाव चिन्ह मांगे थे।

अपनी बात रखते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीते ढाई साल में लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के काम को देखा। पूरे महाराष्ट्र में एक पारिवारिक व्यक्ति के तौर पर देखा गया। उद्धव गुट को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम मिला है और मशाल चुनाव चिन्ह के तौर पर मिला है।

Tags

Next Story