Death Threats: गोल्डी बराड़ के नाम से कांग्रेस विधायक असलम शेख को मिली धमकी, कहा- 2 दिन के भीतर कर दूंगा काम तमाम

Congress MLA Received Death Threats: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख (Ex Minister Aslam Shaikh) को जान से मारने की धमकी मिली है। जिस शख्स ने विधायक को जान से मारने की धमकी दी है, उसने खुद को गोल्डी बराड़ बताया है। फोन करने वाले ने कहा कि मैं गोल्डी बराड़ हूं और अगले दो दिनों में असलम शेख को गोली मार दी जाएगी।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
बराड़ उर्फ सतिंदरजीत सिंह एक भगोड़ा कनाडाई गैंगस्टर है, जो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। वह पहले भी बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकियां दे चुके हैं। पुलिस शिकायत शेख के निजी सहायक और वकील विक्रम कपूर द्वारा दर्ज की गई थी, जो विधायक के मोबाइल फोन पर कॉल भी सुनते हैं। शिकायतकर्ता ने कॉल करने वाले के दो नंबर पुलिस को सौंपे हैं।
Congress MLA and former Maharashtra minister Aslam Shaikh received death threats. The caller identified himself as gangster Goldie Brar. The caller said, 'I am Goldie Brar, I am going to shoot Aslam Sheikh in two days'. Mumbai's Bangur Nagar police station registered a case…
— ANI (@ANI) October 8, 2023
कांग्रेस नेता असलम शेख को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बांगुर नगर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) और 507 के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू कर दी है। धमकी भरे कॉल से संबंधित जरूरी जानकारी जुटाने के लिए कॉल डिटेल्स खंगाल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS