Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, शादाब खान ने मांगे 400 करोड़

Mukesh Ambani Death Threat: रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल पर दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को शादाब खान बताया है। इस मेल में अंबानी को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी गई है। मेल भेजने वाले शख्स ने 400 करोड़ की मांग भी की है। पिछले 7 दिन मुकेश अंबानी को 4 बार धमकी मिल चुकी है।
27 अक्टूबर को भी मिला था धमकी भरा मैसेज
खबरों की मानें तो, इससे पहले मुकेश अंबानी को 31 और 27 अक्टूबर को भी इसी ईमेल आईडी से धमकी भरा मेल आए थे। उस दौरान आरोपी ने 400 और 20 करोड़ रुपये की मांग की थी। तब मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 387 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट के डर में डालना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था।
Mumbai Police say, "Industrialist Mukesh Ambani received two threat emails once again between October 31 and November 1, warning him of serious consequences for ignoring previous emails wherein the person (sender of the mail) had demanded Rs 400 crore."
— ANI (@ANI) November 4, 2023
(File photo) pic.twitter.com/kOU5et8zQu
IP एड्रेस खोजने में जुटी मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस अब तक पुराने ईमेल का इंटरनेट प्रोटोकॉल यानी IP एड्रेस खोजने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने इंटरपोल के जरिए बेल्जियम की एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क कंपनी (VPN) से इस ईमेल की डिटेल खंगालने में मदद मांगी है। जिस मेल से धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। उस मेल का पता [email protected] हैं। टेक्निकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह आईपी एड्रेस बेल्जियम का है। लेकिन, पुलिस को शक है कि धमकी देने वाला देश में ही बैठा है।
ये भी पढ़ें:- Mahadev App Case: स्मृति ईरानी ने पूछे CM भूपेश बघेल से सवाल, कहा-सत्ता में रहकर सट्टेबाजी का खेल...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS