Mumbai: इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर धमकी भरा फोन, कोड वर्ड का किया इस्तेमाल, अलर्ट मोड पर पुलिस

Mumbai International Airport Threat Call: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर धमकी भरा फोन आया है। धमकी भरा फोन आने के बाद से यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ये फोन इंडियन मुजाहिद्दीन (Indian Mujaheddin) नाम के आतंकी संगठन की ओर से आया है। ये फोन एयरपोर्ट सेंटर पर आया जिसके बाद मुंबई पुलिस समेत एजेंसी अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट सेंटर पर सोमवार रात करीब 10 बजे फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम इरफान अहमद शेख (Irfan Ahmed Sheikh) बताया और कहा कि वह इंडियन मुजाहिद्दीन नाम के आतंकी संगठन का सदस्य है। इसके साथ ही फोन करने वाले शख्स ने अपने बारे में बताने के बाद कोड वर्ड का इस्तेमाल बातें करने लगा, लेकिन फोन उठाने वाला उसे समझने में असमर्थ रहा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एयरपोर्ट सेंटर पर धमकी भरा फोन आने के बाद इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी गई। फोन उठाने वाले सदस्य ने पुलिस को सारी बातचीत बताई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 505 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही एयरपोर्ट की सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है।
इससे पहले बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिली थी धमकी
इससे पहले भी 3 फरवरी को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जो केरल की एक महिला ने दी थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जिसके बाद अदालत ने आरोपी महिला को 11 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला को बेंगलुरु से कोलकाता की यात्रा करनी थी, जिसके लिए उसने इंडिगो फ्लाइट की टिकट बुक की थी और एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उसकी अधिकारियों के साथ कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद महिला ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मुझे अंदर नहीं जाने दिया तो वो एयरपोर्ट को बम से उड़ा देगी। यहीं नहीं उसने ये तक कहा कि एयरपोर्ट पर बम लगा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS