जम्मू-कश्मीर: सोपोर में अल-बद्र के तीन आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने शनिवार को सोपोर जिले के डांगीवाचा इलाके में अल-बद्र (Al-Badr) के तीन सक्रिय आतंकवादियों (Terrorist) को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है। पुलिस ने गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद (Arms And Ammunition) बरामद किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को बांदीपोरा में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे।
गौरतलब है आठ फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में भारतीय सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिबंधित संगठन रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े एक आतंकी को मार गिराया था। पुलिस ने बताया था कि सर्च और घेरा अभियान के दौरान पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके के नंबल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि एक विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस की एक छोटी टीम ने अवंतीपोरा के नंबल इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान छिपे हुए आतंकी ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान 42आरआर की सहायक सेना तुरंत मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गई। इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गिराया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS