सिक्किम में भीषण सड़क हादसा, तीन सैन्यकर्मी और कर्नल के 13 साल के बेटे की मौत

सिक्किम में भीषण सड़क हादसा, तीन सैन्यकर्मी और कर्नल के 13 साल के बेटे की मौत
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस पी येलसारी ने कहा कि आज सुबह सेना का एक वाहन नाथुला के समीप 17 मील दूर जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक बर्फ से लदी गाड़ी से टकरा गया।

सिक्किम के नाथुला में चीन-भारत सीमा आज सुबह सड़क हादसे में तीन सैन्यकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। इस हादसे में तीन सैन्यकर्मियों और कर्नल के एक 13 साल के बच्चे की मौत हुई है। वहीं, इस घटना में एक जवान घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एस पी येलसारी ने कहा कि आज सुबह सेना का एक वाहन नाथुला के समीप 17 मील दूर जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक बर्फ से लदी गाड़ी से टकरा गया। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 3 सैनिकों और कर्नल के 13 वर्ष के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं एसएसपी ने बताया कि हादसे में एक घायल जवान को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन के भीतर से मृतकों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हर दिन 414 मौत होती हैं

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वार्षिक सड़क दुर्घटना रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 2019 में सड़क हादसों में हुई मौतों की अधिकतर संख्या का मुख्य कारण वाहनों की तेज गति थी। मंत्रालय की ट्रांसपोर्ट रिसर्च विंग रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 2019 में 4,49,002 सड़क हादसों में 4,51,361 लोग घायल हुए और 1,51,113 लोगों की जान चली गई।

इसी के अनुसार, देश में प्रतिदिन 1230 सड़क हादसे होते हैं और हर दिन 414 लोगों की मौत होती है। यानी हर एक घंटे में 51 हादसे और 17 मौतें होती हैं। वहीं साल 2020 में कोरोना की वजह से सड़क हादसों में कमी आई है।

Tags

Next Story