श्रीनगर में सेल्समैन की हत्या के आरोप में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे!

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (terrorist organization Lashkar-e-Taiba) से जुड़े तीन लोगों को कश्मीरी पंडित व्यवसायी (Kashmiri Pandit businessman) के लिए काम करने वाले एक सेल्समैन की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस (Police) ने इस बात की जानकारी बीते मंगवार को दी है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एजाज अहमद लोन, नसीर अहमद शाह और शौकत अहमद डार के रूप में हुई है। आतंकवादियों ने नवंबर के दूसरे सप्ताह में श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके के पास संदीप मावा की दुकान पर एक सेल्समैन इब्राहिम अहमद की हत्या कर दी थी।
अधिकारी ने कहा कि महाराजगंज पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन भी किया गया था। जांच के दौरान अधिकारियों को लोन, शाह और डार की संलिप्तता के बारे में पता चला।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि संलिप्तता के बारे पता चलने के बाद तत्काल तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वे सेल्समैन की हत्या में शामिल थे। उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच से पता चला है कि तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं और इन्होंने सीमा पार से अपने आकाओं के निर्देश पर हमले को अंजाम दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि आगे खुलासा हुआ, गिरफ्तार तीनों पिछले चार महीनों से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी आकाओं के संपर्क में हैं। उनके खुलासे पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, एक पिस्तौल, सात राउंड गोला बारूद और एक ग्रेनेड सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरमाद कि गई। हत्या को अंजाम देने में तीनों के द्वारा इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS