Building Collapsed: गुजरात के जामनगर में तीन मंजिला इमारत ढही, 4 लोगों की दबकर मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Building Collapsed: गुजरात के जामनगर में तीन मंजिला इमारत ढही, 4 लोगों की दबकर मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
X
Building Collapsed: गुजरात (Gujarat) के जामनगर (Jamnagar) में बड़ा हादसा हो गया है। आज यानी शुक्रवार को जामनगर के साधना कॉलोनी क्षेत्र में एक 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं।

Building Collapsed: गुजरात (Gujarat) के जामनगर (Jamnagar) में बड़ा हादसा हो गया है। आज यानी शुक्रवार को जामनगर के साधना कॉलोनी (Sadhna Colony) क्षेत्र में एक 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। इससे इलाके में चीख-पुकार मच गई। लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। आनन-फानन में इसकी जानकारी गुजरात पुलिस (Gujarat Police) को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस और रेस्क्यू विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू करने में जुट गई। मलबे को हटाकर अंदर दबे लोगों को निकाला जा रहा है। इस हादसे में एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांसद पूनम बेन माडम ले लिया जायजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे के बाद स्थानीय सांसद पूनम बेन माडम (Poonam Ben Modem) मौके पर मौजूद हैं। सांसद पूनमबेन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जामनगर की साधना कॉलोनी की बिल्डिंग ढह गई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो आंकड़ा, उसके मुताबिक मलबे में करीब 8-9 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 5-6 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। सांसद ने आगे कहा कि हादसे की सूचना मिलने के बाद एक मिनट भी बर्बाद किए बिना बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पूरा स्थानीय प्रशासन इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।

विधायक रिवाबा जडेजा भी मौके पर मौजूद

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र की विधायक रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं, सांसद पूनम माडम भी मौके पर उपस्थित है। इलाके में संकरी गलियां होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आपातकालीन कर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कत हुई। बता दें कि जामनगर के जिस इलाके में यह घटना हुई वह काफी घनी आबादी वाला इलाका है। हाउसिंग बोर्ड की इस बिल्डिंग को भी पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें...Delhi: नांगलोई इलाके में सलेंडर के फटने से तीन मंजिल इमारत ढही, 2 बच्चों समेत 8 लोग घायल

Tags

Next Story