Video Viral: बंदर का शिकार करने पेड़ पर चढ़ा टाइगर और औंधे मुंह गिरा जमीन पर

Video Viral: बंदर का शिकार करने पेड़ पर चढ़ा टाइगर और औंधे मुंह गिरा जमीन पर
X
बंदर पेड़ पर उछलकूद कर रहा था। लेकिन अचानक वहां टाइगर ने दस्तक दे दी। टाइगर ने तुरंत ही बंदर का शिकार करने के बारे में सोच लिया और इसके बाद टाइगर पेड़ पर चढ़ गया। टाइगर के पेड़ पर चढ़ने के बाद बंदर पेड़ पर इधर-उधर भागने लगा।

बंदर पेड़ पर उछलकूद कर रहा था। लेकिन अचानक वहां टाइगर ने दस्तक दे दी। टाइगर ने तुरंत ही बंदर का शिकार करने के बारे में सोच लिया और इसके बाद टाइगर पेड़ पर चढ़ गया। टाइगर के पेड़ पर चढ़ने के बाद बंदर पेड़ पर इधर-उधर भागने लगा। टाइगर ने भी पूरा मन बना रखा था की बंदर का आज शिकार करना है। लेकिन बंदर पेड़ की पतली टहनियों पर भागने लगा। टाइगर भी उसे पीछे-पीछे चल दिया लेकिन टाइगर जैसे ही हल्की टहनियों पर पहुंचा वह मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ा।

उसके बाद क्या हुआ ये आप खुद ही वीडियो में देख सकते हैं। इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करने के बाद ये वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पेड़ पर एक टाइगर (Tiger) बैठा हुआ है उसके ठीक नीचे एक बंदर पेड़ की डाली पकड़कर लटका हुआ है। टाइगर बंदर का शिकार करने की कोशिश कर रहा है लेकिन बंदर बार-बार इधर-उधर उछलकूद कर भाग जाता है।

उसके बाद टाइगर भी बंदर की तरह पेड़ पर इधर से उधर छलांग लगाने की कोशिश करता है। जब बंदर टाइगर के नीचे वाली डाली पर लटका होता है तभी उसे पकड़ने के लिए टाइगर छलांग लगा देता है। लेकिन वह डाली को पकड़ नहीं पाता और सीधा जमीन पर गिर जाता है। वहीं दूसरी ओर जैसे ही टाइगर एक से दूसरी डाली पर कूदने की कोशिश करता है, बंदर कूद कर भाग जाता है। टाइगर जमीन पर गिरने के बाद बमुश्किल उठकर बैठता है और फिर चल नहीं पाता। ऐसा लगता है कि टाइगर के पेड़ से गिरने की वजह से चोट लग गई है। इसीलिए जमीन पर गिरने के बाद वह हांफता हुआ नजर आता है।

गौर करने वाली बात ये है कि जब टाइगर पेड़ से गिरा तो वह ये अंदाजा नहीं लगा पाया कि जिस डाली को पकड़कर वह लटक रहा है वह उसका वजन सहन कर पाएगी या नहीं। इसी के चलते डाली टूट गई और टाइगर डाली समेत जमीन पर आ गिरा। जमीन पर गिरने के बाद वह उठ नहीं पाता ऐसे में वह बंदर तो क्या दूसरे जानवर के पीछे भी शिकार करने के लिए नहीं दौड़ पाता। इस वीडियो को अब तक 382 व्यूज और बीस लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं चार बार इस वीडियो को रिट्यूट किया जा चुका है।

Tags

Next Story