आंध्र प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से 11 लोगों की मौत, मचा हड़कंप, सीएम ने दिए जांच के आदेश

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है। कोरोना वायरस के इस संकट में ज्यादातर लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो रही है। ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के तिरुपति से सामने आया है। बीती रात ऑक्सीजन की कमी के कारण तिरुपति में 11 लोगों की मौत हो गई है। कलेक्टर ने इन मौतों की पुष्टि की है। कलेक्टर का कहना है कि अभी अस्पताल के पास एक टैंकर है और एक और टैंकर सुबह तक पहुंच जाएगा। मामले में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने जांच के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तिरुपति के रुइया अस्पताल की बताई जा रही है। इस रुइया अस्पताल सरकारी कोविड अस्पताल बनाया गया है। जबकि, अस्पताल की सुपरिटेंडेंट डॉ. भारती ने कहा है कि 9 कोरोना मरीज और 3 नॉन-कोविड मरीजों की मौत हुई है। जबकि, 5 मरीजों की हालत नाजुक बताई जा रही है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद चित्तूर के जिला कलेक्टर हरि नारायण, ज्वॉइंट कलेक्टर और म्यूनिसिपल कमिश्नर ने अस्पताल का दौर किया है। वहीं, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अल्ला नानी ने रुइया अस्पताल की सुपरिटेंडेंट डॉ. भारती फोन किया और हालातों की जानकारी ली। वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना वायरस प्रतिदिन देश में लाखों लोगों को अपनी जद में ले रहा है। जबकि हजारों की संख्या में हर रोज लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो रही है। केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही हैं। कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए अधिकतर राज्य सरकारों ने कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं की ही इजाजत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS