ममता सरकार को बड़ा झटका, तीन विधायक भाजपा में शामिल, कैलाश विजयवर्गीय बोले- आगे भी जारी रहेगा सिलसिला

ममता सरकार को बड़ा झटका, तीन विधायक भाजपा में   शामिल,  कैलाश विजयवर्गीय बोले- आगे भी जारी रहेगा सिलसिला
X
पश्चिम बंगाल में ममता मनर्जी की सरकार मुठ्ठी में भरे रेत की तरह खिसक रही है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो और सीपीएम के एक विधायक ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

पश्चिम बंगाल में ममता मनर्जी की सरकार मुठ्ठी में भरे रेत की तरह खिसक रही है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो और सीपीएम के एक विधायक ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

दिल्ली में स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में टीएमसी के दो विधायक और एक सीपीएम विधायक ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। विधायकों के साथ ही पाश्चिम बंगाल के 50 अधिक पार्षद भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर पार्टी के कई अन्य नेता भी मौदूज रहे।

टीएमसी और सीपीएम के विधायकों के पार्टी में शामिल होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जैसे पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए, वैसे ही भाजपा में भी सात चरणों में मतदान होगा। आज सिर्फ यह पहला चरण था।

आपको बता दें कि भाजपा में शामिल होने वाले टीएमसी विधायक शुभ्रांशु रॉय, तुषारकांती भट्टाचार्य और सीपीएम विधायक देवेंद्र रॉय हैं। शुभ्रांशु रॉय भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे हैं और हाल ही में टीएमसी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के तीन विधायक और 50-60 पार्षद आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story