TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने PM मोदी को भेजा मानहानि का नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने PM मोदी को भेजा मानहानि का नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
X
टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अपने वकील से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित मानहानि के मामले में नोटिस भेजा है। बनर्जी का आरोप है कि 15 मई को पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की।

टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अपने वकील से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित मानहानि के मामले में नोटिस भेजा है। बनर्जी का आरोप है कि 15 मई को पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की।


बता दें कि 16 मई को पश्चिम बंगाल के दमदम और मथुरापुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि दीदी आपको पीएम पद के सपने देखने की पूरी आजादी है, लेकिन हमारे सुरक्षाबलों, उनके खिलाफ गुंडों का इस्तेमाल करने से आपकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ चुका है। दीदी सुन लो यह पश्चिम बंगाल आपकी और आपके भतीजे की जागीर नहीं है। ये मां भारती का अटूट अंग है।

पीएम मोदी ने कहा कि जिस प्रकार दीदी हरकत कर रही है, उसे देश की जनता भलीभांति समझ गई है। दीदी पश्चिम बंगाल को अपनी और अपने भतीजे की जागीर समझ रखा है। बीते तीन-चार दिनों में तृणमूल के गुंडों ने बंगाल को नर्क बना दिया है। जिस प्रकार की हिंसा की जा रही है, उसके कारण गणतंत्र बदनाम हुआ है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story