मुर्शिदाबाद में टीएमसी नेता की हत्या- समर्थकों ने कई घरों को लगाई आग, इलाके में भारी पुलिसफोर्स तैनात

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में राजनीतिक नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या का सिलसिला जारी है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) से सामने आया है। यहां पर तृणमूल कांग्रे (TMC) के एक नेता की हत्या (TMC Leader Murder) कर दी गई है। जिसके बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने उस समय टीएमसी नेता टैगोर पर हमला किया जब वे मुर्शिदाबाद के बहारा गांव में अपने घर की ओर लौट रहे थे। नेता टैगोर पार्टी के काम से शनिवार रात को बबला गांव गए थे। बबला गांव से जब वह अपने गांव लौट रहे थे तब ही गुंडों ने उन्हें रास्ते में रोका और नुकीले हथियारों से हमला गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के तत्काल बाद नेता जी को एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाया गया, लेकिन रास्ते में ही टैगोर ने दम तोड़ दिया। अभी यह पता नहीं लग पाया है कि नेता जी की हत्या किसने की है। पुलिस ने भी अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की है। लेकिन, हत्या के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। क्योकि जैसे ही टीएमसी नेता की हत्या वाली बात क्षेत्र में फैली तो समर्थकों ने कई घरों को आग लगा दी। स्थिति को बिगड़ता देख भारी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मृतक टैगोर तृणमूल कांग्रेस पार्टी के लिए लंबे समय से काम कर रहे थे। टैगोर की पत्नी पत्नी रूपाली बिबी भी टीएमसी की ही सदस्य हैं। वे पंचायत स्तर पर कार्य कर रही हैं। वैसे लगभग 15 दिन पहले इटाहार में भारतीय जनता पार्टी के नेता की भी हत्या कर दी गई थी। भाजपा ने हत्या का जिम्मेदार टीएमसी को बताया था। लेकिन टैगोर के मामले में अभी तक कोई राजनीतिक एंगल सामने नहीं आया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS