TMC नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल!

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को आज बड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता सुवेंदु अधिकारी ने विधायक पद से आज इस्तीफा दे दिया है। सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी की कैबिनेट से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, कयास लगाए जा रहे हैं कि सुवेंदु अधिकारी अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि टीएमसी ने सुवेंदु अधिकारी को कई बार मनाने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुवेंदु अधिकारी ने बीते मंगलवार को स्थानीय और बाहरी लोगों के संबंध में चल रही बहस को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को बाहरी नहीं कहा जा सकता, वह पहले भारतीय हैं और फिर बंगाली। उन्होंने यह भी कहा था, वह लोगों की अपेक्षा पार्टी को ज्यादा महत्व दे रहे हैं।
#UPDATE: TMC leader Suvendu Adhikari tenders his resignation from the membership of West Bengal Legislative Assembly. https://t.co/R8LU5ERFGW
— ANI (@ANI) December 16, 2020
छवि खराब करने वालों को मिलेगा उचित जवाब
नंदीग्राम से विधायक रहे सुवेंदु अधिकारी ने यह भी कहा था, जो लोग उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें राज्य में आगमी होने वाले विधानसभा चुनावों में उचित जवाब मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 या 20 दिसंबर को बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इसी दौरान सुवेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सुवेंदु अधिकारी ने नवंबर में ममता कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। तभी कायस लगाए जा रहे हैं कि वे राज्य में होने वाले चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS