महुआ मोइत्रा का राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना, कहा- 'अंकल जी' आप अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन ले आए

महुआ मोइत्रा का राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना, कहा- अंकल जी आप अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन ले आए
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद महुआ मोइत्रा ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर राजभवन में ओएसडी पदों पर अपने परिवार के लोगों और परिचितों को नियुक्त करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘अंकल जी’ अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन में ले आए हैं।

पश्चिम बंगाल में नई सरकार के बनने के बाद भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को ज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना साधा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद महुआ मोइत्रा ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर राजभवन में ओएसडी पदों पर अपने परिवार के लोगों और परिचितों को नियुक्त करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'अंकल जी' अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन में ले आए हैं।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर एक सूची भी साझा की है। इस लिस्ट में राज्यपाल के ओएसडी अभ्युदय शेखावत, ओएसडी-समन्वय अखिल चौधरी, ओएसडी-प्रशासन रुचि दुबे, ओएसडी-प्रोटोकॉल प्रसांत दीक्षित, ओएसडी-आईटी कौस्तव एस वलिकर और नव-नियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ आदि का नाम शामिल है।

जानकारी के अनुसार, सांसद ने यह भी कहा कि शेखावत धनखड़ के बहनोई के बेटे, रुचि दुबे उनके पूर्व एडीसी मेजर गोरांग दीक्षित की पत्नी और प्रसंत दीक्षित भाई हैं। वहीं वलिकर, धनखड़ के मौजूदा एडीसी जनार्दन राव के बहनोई हैं। जबकि किशन धनखड़ राज्यपाल के एक और करीबी रिश्तेदार हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताने से संबंधित ट्वीट किया था। इसके बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने राज्यपाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि अंकलजी पश्चिम बंगाल की चिंताजनक स्थिति सुधर जाएगी। अगर आप क्षमा-याचना करके वापस दिल्ली चले जाएं और कोई अन्य नौकरी तलाश लें।

दिए ये सुझाव

नंबर एक- विपक्ष को कितना बेहतर तरीके से ठोको, इसको लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम अजय बिष्ट योगी के सलाहकार बन जाइए। नंबर दो- कोरोना वायरस संकट के दौरान किस तरह से बेहतर तरीके से छिपा जाए। इसके लिए गृहमंत्री के सलाहकार बन जाइए। और हां, जब आप वापस जाएं तो बंगाल के राजभवन में बसे अपने भरे-पूरे परिवार को साथ ले जाएं।

Tags

Next Story