West Bengal: टीएमसी विधायक के पीए समेत तीन लोग गिरफ्तार, लगा ये बड़ा आरोप

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress- टीएमसी) के विधायक तापस कुमार साहा (MLA Tapas Kumar Saha) के पीए और दो अन्य लोगों को पश्चिम बंगाल पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Anti-Corruption Branch of Bengal Police) ने गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने इन तीनों को कथित तौर पर सरकारी नौकरी (Government Jobs) दिलाने के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों से लगभग 16 करोड़ रुपये की कथित वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस को इनके खिलाफ बड़ी संख्या में शिकायतें मिली थी। नदिया के पलाशीपारा, तेहट्ट और करीमपुर के कई लोगों ने हाल ही में राज्य की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया था। पत्र में कहा था कि टीएमसी विधायक तापस साहा ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे रूपये बसूले हैं।
पत्र में यह भी कहा गया है कि 3 जगहों से कुल 16 करोड़ रुपये वसूले गए हैं। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम ने जिला पुलिस के साथ मिलकर विधायक के निजी सहायक (पीए) समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पीए प्रबीर कयाल के अलावा उसके दो साथियों श्यामल कयाल और सुनील मंडल शामिल हैं। इस बीच विधायक ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया है कि वह इस धोखाधड़ी में शामिल नहीं हैं।
टीएमसी विधायक तापस साहा ने गिरफ्तारी के लिए प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे लोग सरकार को शर्मसार करते हैं और अगर वे दोषी साबित होते हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, अगर उसने नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से पैसे लिए हैं तो कानून अपना काम करेगा। अगर उसने कुछ गलत किया है तो उसे पार्टी या प्रशासन बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं इन सभी को गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन की प्रशंसा करता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS