Cash-For-Query Row: कारोबारी से जिरह करने की इच्छा... सुनवाई से एक दिन पहले मोइत्रा का एथिक्स कमेटी को खत

Cash-For-Query Row: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने आज कहा कि वह नकदी के बदले पूछताछ विवाद में पैनल के आदेश के अनुसार गुरुवार यानी 2 नवंबर को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी। उन्होंने एक्स पर दो पन्नों का एक खत पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से जिरह करने की मांग की है। साथ ही महुआ मोइत्रा ने ये भी दावा किया है कि संसदीय समितियों को आपराधिक मामलों में जांच का कोई अधिकार नहीं है। यह केवल जांच एजेंसियां ही कर सकती हैं।
महुआ मोइत्रा ने खत किया पोस्ट
मोइत्रा ने लिखा कि एथिक्स कमेटी ने मीडिया को मेरा समन जारी करना सही समझा, इसलिए मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि मैं भी कल अपनी सुनवाई से पहले समिति को अपना पत्र जारी करूं। टीएमसी सांसद ने कहा कि वह देहाद्राई और हीरानंदानी से जिरह करने की इच्छा के बारे में रिकॉर्ड पर रखना चाहती हैं। मोइत्रा ने कहा कि अगर एथिक्स कमेटी किसी विभाग से मांगी गई किसी रिपोर्ट पर भरोसा करता है, तो उसे दस्तावेज की एक प्रति भी दी जानी चाहिए।
मोइत्रा ने बीजेपी सांसद का दिया उदाहरण
टीएमसी सांसद ने अपने पूर्व निर्धारित विजयादशमी कार्यक्रमों का हवाला देते हुए 5 नवंबर के बाद समन की तारीख का आग्रह किया था। हालांकि, एथिक्स कमेटी ने उसे खारिज कर दिया था। इस पर टिप्पणी करते हुए मोइत्रा ने कहा कि यह बेहद ही आश्चर्यजनक था कि एथिक्स कमेटी ने इसे अस्वीकार कर दिया। उन्होंने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का उदाहरण दिया, जिन्हें लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने 10 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी (BSP) के दानिश अली के साथ अभद्र भाषा विवाद पर तलब किया था। लेकिन बाद में उनके अनुसार उन्हें पेश होने की इजाजत दी गई थी।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पहले ही हुए पेश
गौरतलब है कि इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई पहले ही एथिक्स कमेटी के सामने पेश हो चुके हैं। दोनों ने कुछ दिन पहले ही एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के साथ-साथ अपना पक्ष भी रखा था। निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर हमला कर कहा था कि वह आईटी स्टैडिंग कमेटी की सदस्य हैं, उसे वो पढ़ लेती।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS