Tejas अब क्रैश हो जाएगा...TMC सांसद शांतनु सेन का विवादित बयान, बीजेपी ने की आलोचना

Panauti Row: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की यात्रा के दौरान तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। पीएम मोदी के तेजस में उड़ान भरने के बाद विपक्ष ने उन जोरदार हमला बोला है। इसी बीच, टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने बेहद विवादित बयान दिया है। सांसद शांतनु सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस में उड़ान भरी है। अब तेजस लड़ाकू विमान भी दुर्घटना का शिकार हो जाएगा।
टीएमसी सांसद शांतनु सेन का विवादित बयान
शांतनु सेन ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो गए थे तो चंद्रयान-2 फेल हो गया था। वहीं, जब कंगना रनौत मोदी से मिलीं, तो उनकी फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई। साथ ही, वह यह पर नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि जब विराट कोहली ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया तो वह लगातार 3 साल तक शतक नहीं लगा सके। आखिरकार, हाल ही में आयोजित विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद, सिर्फ इसलिए कि हमारे प्रधान मंत्री उस स्टेडियम में गए, भारत फाइनल में हार गया। उन्होंने कहा कि मुझे डर है कि कुछ ही समय में यह तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा।
#WATCH | On PM Narendra Modi's sortie on Tejas aircraft in Bengaluru, TMC's Shantanu Sen says, "I'm a little bit afraid when Mr Narendra Modi was very much there in the country, the ISRO failed. When Kangana Ranaut met Narendra Modi, her movie became a super flop. When Virat… pic.twitter.com/bMUA6dO4Kx
— ANI (@ANI) November 27, 2023
भाजपा ने किया पलटवार
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए टिप्पणी पर टीएमसी नेता को उनकी पार्टी से निष्कासित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा से नफरत करते हुए, आज आप भारत की सेना और भारतीय वायु सेना से इतनी नफरत कर रहे हैं कि आप उनकी मौत की कामना कर रहे हैं। आप तेजस फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने की कामना कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस को क्या हो गया है। पूनावाला ने आगे कहा कि ममता बनर्जी, अगर आपमें थोड़ी सी भी देशभक्ति और नैतिकता है, तो आपको शांतनु सेन को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए।
पीएम ने तेजस में भरी थी उड़ान
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। इस फ्लाइट के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि उनको स्वदेशी क्षमताओं पर गर्व है। तेजस में उड़ान भरने के बात पीएम मोदी ने कर कहा कि तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की है। यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध था। इसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया है। हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS