TMC Protest: कोलकाता में TMC कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, मनेरगा व राज्य के अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

TMC Protest: तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में आज गुरुवार को मनरेगा व राज्य के अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ राजभवन तक रैली निकाली है। इस रैली में TMC के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस के कई नेता मौजूद हैं। TMC ने इस रैली को 'राजभवन चलो अभियान' नाम दिया है।
TMC ने बीजेपी पर साधा निशाना
'राजभवन चलो अभियान' रैली पर TMC विधायक बाबुल सुप्रियो ने मीडिया में बड़ा बयान दिया है। सुप्रियो ने कहा कि इस रैली में सिर्फ TMC के कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि आम जनता भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक रैली नहीं है। यह आम जनता की रैली है। केंद्र सरकार ने आम जनता को लगभग एक साल से मनरेगा के पैसे, 100 दिनों के रोजगार व अन्य से वंचित रखा है। उन्होंने कहा कि कितनी सारी पर्यवेक्षक टीमें पश्चिम बंगाल में आए, अगर उन्हें जांच में कोई गड़बड़ी दिखी हो, तो जांच कराएं। उन्होंने कहा कि बंगाल भाजपा के विधायक और सांसद सीना तान कर कह रहे हैं कि इन लोगों को एक भी पैसा न दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में नहीं जीत पाएगी। उन्होंने बीजेपी नेता और गिरिराज सिंह के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई पुख्ता सबूत होता तो वे हमारा सामना करे। वे सच्चाई से भाग रहे हैं, जिसका जवाब उन्हें 2024 में जनता देगी।
क्या बोले थे गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक प्रेस वार्ता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मनरेगा के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाला करने का आरोप लगाया था। इस दौरान सिंह ने बनर्जी को “शहरी नक्सली” बता दिया था। उन्होंने ने कहा था कि ममता उन लोगों को “मार” डालती हैं, जो उनके खिलाफ बोलते हैं। इतना ही नहीं, गिरिराज सिंह ने आगे कहा था कि बंगाल में लगभग 25 लाख मनरेगा जॉब कार्ड फर्जी, डुप्लिकेट या मृत लोगों के नाम पर पाए गए हैं। उन्होंने कहा यह जानकारी आधार सीडिंग कराने के बाद सामने आई। सिंह के इसी बयान का टीएमसी विधायक ने पलटवार किया है।
राज्यपाल से मिलेंगे टीएमसी नेता
बीते दिनों दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ हुई टीएमसी कार्यकर्ताओं की रैली को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री शशि पांजा ने मीडिया से बातचीत में कहा टीएमसी का दिल्ली में प्रदर्शन करने का दो मकसद था। पहला मनरेगा की बकाया राशि की मांग सहित कृषि मंत्री से मुलाकात करना। दूसरा मकसद जंतर मंतर पर प्रदर्शन करना था। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में प्रदर्शन तो किया, लेकिन हमारी मंत्री से मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस दौरान हमारे नेता, सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की। इन सबके बाद हमने तय किया हम आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, लेकिन उनसे भी हमारी मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जनता के कई सारे सवाल हैं, जिनका जवाब हम केंद्र सरकार से मांग रहे हैं। इसलिए पार्टी के लोग सड़क पर उतरे हैं।
ये भी पढ़ें:- Delhi Liquor Scam: संजय सिंह की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी, आप नेता बोले- पीएम मोदी को हार का डर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS