नरेंद्र मोदी ने मां हीराबेन से की मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

लोकसभा चुनाव परिणाम में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। जहां वो अपनी मां हीराबेन से भी मिलेंगे। वहीं सोमवार को वाराणसी का दौरा भी करेंगे। बीती शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को सरकार बनाने का न्यौता दिया। पीएम मोदी द्वारा समर्थन पत्र देने के बाद वो नए प्रधानमंत्री बन गए। वहीं आप दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज भी यहां पढ़ सकते हैं...
लाइव अपडेट-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपने आवास पर अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
Prime Minister Narendra Modi meets his mother Heeraben Modi at her residence in Gandhinagar and seeks her blessings. #Gujarat pic.twitter.com/qWEwnJo1Y9
— ANI (@ANI) May 26, 2019
गांधीनगर स्थित घर में मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे मोदी
नरेंद्र मोदी गांधीनगर में स्थित मां हीराबेन के घर पहुंचे।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives at his mother Heeraben Modi's residence in Gandhinagar. pic.twitter.com/Khpl5FHy7k
— ANI (@ANI) May 26, 2019
अहमदाबाद भाजपा कार्यालय से नरेंद्र मोदी निकले, अपनी माता से मिलेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय के बाहर बीजेपी समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi waves at BJP supporters outside the party office in Ahmedabad. BJP President Amit Shah also present. pic.twitter.com/o2BIVWxvKZ
— ANI (@ANI) May 26, 2019
नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में भाजपा दफ्तर पहुंचे, यहां से अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचेगे।
नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद में संबोधन समाप्त करने के बाद लोग अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट चालू की।
#WATCH People turn on flash lights of their mobile phones after Prime Minister Modi concludes his address in Ahmedabad. pic.twitter.com/p8drFCM6pn
— ANI (@ANI) May 26, 2019
छठे चरण के मतदान के बाद मैंने खुद ही कहा था कि हमें 300 से अधिक सीटें मिलेंगी। तो कई लोगों ने मेरा मजाक बनाया। लेकिन, नतीजे सभी के सामने हैं। इतना बड़ा जनादेश दिया जाना ऐतिहासिक है। लोगों ने तय किया था कि वे फिर से एक मजबूत सरकार चाहते हैं।
Prime Minister Narendra Modi in Ahmedabad: This election many pundits failed, after 6th phase of polling I had said that we will get 300 plus seats. Many people made fun of me. During the whole election it was noticed that people were voting to make govt strong. pic.twitter.com/1XGWbFQ4EM
— ANI (@ANI) May 26, 2019
मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जिसमें बंगाल की एक महिला 'मोदी, मोदी' कह रही थी। यह पूछे जाने पर कि क्यों? उसने कहा कि मैंने गुजरात का दौरा किया और वहां विकास देखा, मैं बंगाल में भी ऐसा ही विकास चाहती हूं। लेकिन जब उस महिला से पूछा गया कि उसने किसे वोट दिया, तो उसने कुछ नहीं कहा।
PM Modi in Ahmedabad: I saw a video on social media in which a woman from Bengal kept saying 'Modi, Modi'.When asked why? She said "I had visited Gujarat&found development there, I want the same in Bengal" but when that woman was asked for whom she voted, she didn't say anything. pic.twitter.com/i2YcDfDH1s
— ANI (@ANI) May 26, 2019
2014 में देश को गुजरात को जानने का मौका मिला और गुजरात का विकास मॉडल सबके सामने आया। 2014 में आपने विदा किया, अब आपके दिये संस्कारों को आगे बढ़ा रहा हूं।
मैं सूरत अग्निकांड के संबंध में राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में था।
Prime Minister Narendra Modi in Ahmedabad: I was in constant contact with the state govt regarding the Surat fire incident. https://t.co/hWFYi3OnkU
— ANI (@ANI) May 26, 2019
कल से मैं दुविधा में था कि कार्यक्रम में भाग लूं या नहीं। एक तरफ यह 'कर्तव्य' था और दूसरी तरफ यह 'करुणा' थी। जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया, उन्होंने भविष्य खो दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन बच्चों के परिवारों को शक्ति प्रदान करें।
PM Modi in Ahmedabad: Since y'day I was in dilemma whether to attend the programme or not. One side it was 'kartavya' & on other side it was 'karuna.' Families who lost their children, lost their future. I pray that god gives power to the families of those children. #SuratFire pic.twitter.com/DqgRagrHRs
— ANI (@ANI) May 26, 2019
शाह ने आगे कहा कि लोग हमारा स्वागत करने के लिए यहां आए हैं, लेकिन आज, हमें सूरत आग त्रासदी में जान गंवाने वाले 22 बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त करनी चाहिए। हमें उनके और उनके परिवारों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए।
BJP President Amit Shah in Ahmedabad: People have come here to welcome us, but today, we should pay condolences to the 22 children who lost their lives in Surat fire tragedy. We should pray to God for them & their families. pic.twitter.com/I1nPqMNAED
— ANI (@ANI) May 26, 2019
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 26 सीटें जीतने के बाद (गुजरात में) नरेंद्र भाई यहां आए हैं, कृपया जोर से बोलें ताकि आवाज पश्चिम बंगाल तक पहुंचे।
BJP President Amit Shah in Ahmedabad: After winning 26 seats (in Gujarat) Narendra bhai has come here, please shout loud so that the voice reaches West Bengal. pic.twitter.com/ij3CUuPTXD
— ANI (@ANI) May 26, 2019
नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं, वह मंच पर पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में सार्वजनिक रैली को करेंगे संबोधित। इस मौके पर भजपा अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद हैं।
नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह और गुजरात के सीएम विजय रूपानी भी मौजूद रहे।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel's statue near the Ahmedabad Airport. BJP President Amit Shah and Gujarat CM VIjay Rupani also present. pic.twitter.com/QdP1FinnCd
— ANI (@ANI) May 26, 2019
नरेंद्र मोदी अहमदाबाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। थोड़ी देर में अपनी मां से मिलेंगे।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives at Ahmedabad Airport (Sardar Vallabhbhai Patel International Airport). pic.twitter.com/xGzuakPmTY
— ANI (@ANI) May 26, 2019
नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अहमदाबाद पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7-8 जून को मालदीव दौरे पर होंगे।
17वीं लोकसभा का पहला सत्र 5 जून से 15 जून तक होगा, इसी दौरान नया वित्त बजट पेश किया जाएगा।
आंध्र प्रदेश के होने वाले सीएम जगन मोहन रेड्डी जल्द एनडीए में हो सकते हैं शामिल
आंध्र प्रदेश के होने वाले सीएम जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि बीजेपी 250 सीटों पर सिमटती तो हालात अलग होते और उनको सशर्त समर्थन देते।
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- मोदी मुस्लिमों को डराने वालों को क्यों नहीं रोकते।
जगनमोहन रेड्डी ने पीएम मोदी के बाद अमित शाह से की मुलाकात
YSR कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनके साथ वी विजया साई रेड्डी और वाईएसआरसीपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
Delhi: YSRCP chief Jaganmohan Reddy met Prime Minister Narendra Modi today. V Vijaya Sai Reddy and other leaders of YSRCP were also present. pic.twitter.com/227596XZEx
— ANI (@ANI) May 26, 2019
कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं के बेटों को लोकसभा चुनाव में टिकट दिए जाने के बाद बवाल शुरू हो गया है। राहुल गांधी ने हार के लिए बेटों को टिकट दिए जाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
आंध्र प्रदेश: वाईएसआरसीपी प्रमुख जगनमोहन रेड्डी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
#WATCH: YSRCP Chief Jaganmohan Reddy arrives in Delhi. He will meet Prime Minister Narendra Modi today. pic.twitter.com/ip3nQilyyU
— ANI (@ANI) May 26, 2019
दिल्ली में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने नितिन गडकरी से की मुलाकात
BJP National Vice President and former Chhattisgarh CM Raman Singh met party leader Nitin Gadkari today in Delhi. pic.twitter.com/QphItpntgT
— ANI (@ANI) May 26, 2019
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जीत की बधाई
स्मृति ईरानी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
निकोबाद द्वीप समूह में भूंकप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता
कल वाराणसी के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
अपनी मां हीराबेन से मिलने गुजरात जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
आज गुजरात दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS