देश में बढ़ते कोरोना केसों को लेकर SC ने जताई चिंता, नई स्टडी का दावा- मौतों के मामले में भी भारत तीसरे नंबर पर

Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटों में कोविड के 4435 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23091 हो गई है। कोरोना के मामलों में वृद्धि देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है। इसके अलावा ताजा स्टडी में लेटेस्ट आंकड़ों के हवाले से दावा किया गया है कि कोरोना से मौतों के मामलों में दुनियाभर में भारत तीसरे नंबर पर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बुधवार यानी 5 अप्रैल को नए आंकड़े जारी किए हैं। देश में करीब छह माह बाद कोरोना वायरस के चार हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 28 सितंबर को 4,271 मामले सामने आए थे। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,435 नए मरीज मिले और 15 लोगों ने इस महामारी के चलते जान गंवा दी है। खास बात है कि इनमें से 2,905 मरीज सिर्फ पांच राज्यों में सामने आए हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में केरला पहले स्थान पर है, जबकि महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर, दिल्ली तीसरे, कर्नाटक चौथे और गुजरात पांचवें स्थान पर है। सबसे पहले केरला की बात करें तो यहां 1,025 नए केस मिले हैं। महाराष्ट्र में 711, दिल्ली में 521, कर्नाटक में 324 और गुजरात में भी 324 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। फिलहाल अब देश में कोरोना के 23,091 एक्टिव केस हो गए हैं। ये 18 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा हैं। उस समय देश में 23,376 एक्टिव केस थे। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने भी बढ़ते कोरोना केसों को लेकर चिंता जाहिर की है।
सुप्रीम कोर्ट ने कही यह बात
सीजेआई और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा कि अदालत वकीलों को हाइब्रिड मोड के माध्यम से उपस्थित होने की अनुमति देने के लिए तैयार है। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि अखबारों की रिपोर्ट बताती है कि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और अगर कोई वकील अदालत में पेश होना चाहता है, तो वे कर सकते हैं और हाइब्रिड मोड भी चालू है।
मौतों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर
भारत पहले से ही हर रोज मिलने वाले नए मरीजों के मामले में दुनिया के टॉप-10 देशों में शामिल है। अब इसके साथ ही भारत मौतों के मामलों में भी टॉप-10 देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है। 28 मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें यूएसए में हुई है। वहां 1,15,3816 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। इसके बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील में 6,99,917 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, इस सूची में भारत तीसरे नंबर पर है, जहां 5,30,841 लोगों की इस महामारी के चलते जान गई है। ऐसे में केंद्र सरकार ने भी राज्यों को कोरोना प्रबंधन की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दे रखे हैं। साथ ही, लोगों से भी आह्वान किया जा रहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS