Corona Update: कोरोना का बढ़ता खौफ, 1 अप्रैल से अब तक 46,709 नए केस और 98 की मौत, बीते 24 घंटे में इतने मामले

Corona Update: कोरोना का बढ़ता खौफ, 1 अप्रैल से अब तक 46,709 नए केस और 98 की मौत, बीते 24 घंटे में इतने मामले
X
देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 5880 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 1 अप्रैल से अब तक 46,709 नए केस सामने आए हैं, जबकि 98 लोगों की मौत।

देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते कुछ दिनों के आंकड़े डराने वाले हैं। बदलते मौसम के साथ ही कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 8 हफ्तों से कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 5880 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई है। इससे गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चार-चार लोगों की मौत हुई है, दो लोगों की केरल में मौत हुई और एक-एक की मौत जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और राजस्थान में हुईं है। वहीं, पिछले 10 दिनों में यानी 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच कोरोना के कुल 46,709 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 98 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 35,199 हुई

बता दें कि कोरोना के मामले कल के मुकाबले कम आए हैं। कल रविवार को देश में कोरोना के 5357 नए केस सामने आए थे, जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी। नए आंकड़ों के साथ ही देशभर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 35,000 के पार पहुंच गई है। आज देश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 35,199 हो गई है।

देशभर में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल

स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेशानुसार 10 और 11 अप्रैल को कोरोना से निपटने के लिए देशभर में मॉक ड्रिल की जा रही है। मॉक ड्रिल में हर स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर्स अपनी तैयारी कर रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मांडविया ने तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल करने के भी निर्देश दिए थे। इसके बाद आज देशभर में मॉक ड्रिल की गई हैं।

यहां देखें पिछले 10 दिनों के आंकड़े

10 April 2023: 5880 नए केस, जबकि 14 लोगों की मौत

9 April 2023: 5357 नए केस, जबकि 11 लोगों की मौत

8 April 2023: 6155 नए केस, जबकि 11 लोगों की मौत

7 April 2023: 6050 नए केस, जबकि 14 लोगों की मौत

6 April 2023: 5335 नए केस, जबकि 6 लोगों की मौत

5 April 2023: 4435 नए केस, जबकि 11 लोगों की मौत

4 April 2023: 3038 नए केस, जबकि 7 लोगों की मौत

3 April 2023: 3641 नए केस, जबकि 11 लोगों की मौत

2 April 2023: 3824 नए केस, जबकि 4 लोगों की मौत

1 April 2023: 2994 नए केस, जबकि 9 लोगों की मौत

Tags

Next Story