राज्यों के गृह मंत्रियों का 'चिंतन शिविर' का आज दूसरा दिन, PM मोदी करेंगे संबोधित

देशभर में बढ़ते साइबर क्राइम (Cyber Crime), महिला सुरक्षा ( Women Security) और तटीय सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर मंथन के लिए गुरुवार से हरियाणा के सूरजकुंड में सभी राज्यों के गृह मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन (Home Ministers Conference) चल रहा है। राज्यों के गृह मंत्रियों की इस बैठक को 'चिंतन शिविर'(Chintan Shivir) नाम दिया गया है, जिसे गुरुवार को अमित शाह ने संबोधित किया था, वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
गृहमंत्रियों के इस चिंतन शिविर (बैठक) को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) वर्चुअल के माध्यम से संबोधित करेंगे. सूरजकुंड (Surajkund) में आयोजित इस चिंतन शिविर में सभी राज्यों के गृह मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। इतना ही नहीं, राज्यों के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों के महानिदेशक भी इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस 'चिंतन शिविर' का उद्देश्य 'विजन 2047' और 'पंच प्रण' को लागू करने का खाका तैयार करना है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर लाल किले की प्राचीर से की थी। अधिकारियों के मुताबिक, 'चिंतन शिविर' में साइबर अपराधों के प्रबंधन के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का विकास, पुलिस बलों का आधुनिकीकरण, आपराधिक न्याय प्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में वृद्धि, महिला सुरक्षा, तटीय सुरक्षा, भूमि सीमा प्रबंधन और अन्य आंतरिक सुरक्षा शामिल हैं। मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि '2047 तक विकसित भारत' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 'नारी शक्ति' की भूमिका महत्वपूर्ण है और महिलाओं की सुरक्षा और उनके लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS