हरिभूमि समाचार : 18 अप्रैल 2019 की 10 बड़ी खबरें

हरिभूमि समाचार : 18 अप्रैल 2019 की 10 बड़ी खबरें
X
दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की अंतरिम जमानत याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।

18 अप्रैल का दिन खबरों के मामले में बेहद खास रहा है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुनाव प्रचार करने से रोके जाने को लेकर बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग पर दलित विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया। आइए जानते हैं क्या रहा खास....

अदालत लीड मिशेल जमानत

दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की अंतरिम जमानत याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी। मिशेल ने ईस्टर का त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने के लिए अदालत से सात दिनों के लिए अंतरिम जमानत का अनुरोध किया था।

एनसीडब्ल्यू नोटिस पंजाब

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत दर्ज करने से कथित तौर पर मना करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

ईसी मोदी अधिकारी लीड निलंबित

चुनाव आयोग ने ओडिशा के संबलपुर में एसपीजी सुरक्षा प्राप्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच को लेकर दायित्व का समुचित निर्वाह न करने के आरोप में बुधवार की रात को एक आईएएस अधिकारी को निलंबित कर दिया।

बिहार चुनाव मायावती

गोपालगंज (बिहार), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुनाव प्रचार करने से रोके जाने को लेकर बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग पर दलित विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया।

दंतेवाड़ा नक्सल मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए।

पुलिसकर्मी निलंबित

जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार हुये अभियुक्त यूसुफ लकड़ावाला को यहां उसके घर पर तलाशी अभियान के समय कथित तौर पर तरजीह देने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उत्तर कोरिया हथियार परीक्षण

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की निगरानी में एक नए सामरिक हथियार का परीक्षण किया गया है। यह हथियार शक्तिशाली आयुधों से लैस है । अमेरिका के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर शुरू हुई वार्ता के अवरूद्ध होने के बाद किया गया यह पहला परीक्षण है।

पाकिस्तान हत्या

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अर्द्धसैन्य बलों की वर्दी पहने अज्ञात बंदूकधारियों ने एक राजमार्ग पर यात्रियों को बसों से जबरन नीचे उतारने के बाद कम से कम 14 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी।

आईपीएल कोलकाता संभावना

कोलकाता, आठ में से सात मैच हारकर 'अगर मगर' के फेर में फंसी विराट कोहली की रायल चैलेंजर्स को आईपीएल में बने रहने के लिये शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हर हालत में हराना होगा।

जेट एयरवेज डीजीसीए

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बृहस्पतिवार को नकदी संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की एयरलाइन जेट एयरवेज को ठोस और विश्वसनीय पुनरोद्धार योजना पेश करने को कहा है। हालांकि, डीजीसीए ने नियामकीय दायरे में रहते हुए एयरलाइन की मदद का भी भरोसा दिलाया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story