#Tokyo2020 में हार के बाद भी भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता दिल, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा शानदार प्रदर्शन

#Tokyo2020 में हार के बाद भी भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता दिल, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा शानदार प्रदर्शन
X
सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से हारी महिला हॉकी टीम को पीएम ने खुद ट्वीट कर कहा कि हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। महिला टीम को आने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं।

टोक्यो ओलंपिक गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से हार गई। मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की बेटियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम ने खुद ट्वीट कर कहा कि हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। महिला टीम को आने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा एक चीज जिसे हम #Tokyo2020 में याद रखेंगे, वह है हमारी हॉकी टीमों का शानदार प्रदर्शन। आज और खेलों के माध्यम से हमारी महिला हॉकी टीम ने धैर्य के साथ खेला और शानदार प्रदर्शन किया। टीम पर गर्व है। आगे के खेल और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। पीएम मोदी के द्वारा टीम की तारीफ बताती है कि क्योंकि पहली बार महिला टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। जो अभी तक का महिला हॉकी टीम में इतिहास है।

बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 हार गई। अर्जेंटीना ने भारत को 1-2 से हराकर अब फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों टीमों के बीच चौथे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं दागा। लेकिन अभी टीम के पास एक और मौका है ओलंपिक में मेडल जीतने का। अब महिला हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन की टीम से ब्रॉन्ज के लिए 6 अगस्त को एक दूसरे भी भिड़ेंगी।


Tags

Next Story