Tokyo Olympics: बॉक्सर सतीश कुमार को मिली रिंग में उतरने की अनुमति, उज़्बेकिस्तान के बॉक्सर के सामने दिखाएंगे दम

टोक्यो ओलंपिक से भारतीयों के लिए खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार को रिंग में उतरने की अनुमति मिल गई है। चोट लगने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेल पाएंगे या नहीं, लेकिन अब उन्हें मेडिकल क्लीयरेंस मिल गया है। आज वे उज्बेकिस्तान के बॉक्सर के सामने अपना दम दिखाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वार्टर फाइनल में सतीश की टक्कर बखोदिर जालौलोव से होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। अगर सतीश इस मुकाबले को जीत लेते हैं तो यह उनके नाम पर बड़ी उपलब्धि होगी। दरअसल, उज्बेकिस्तान के बॉक्सर बखोदोर डिफेंडिंग भी महान बॉक्सर हैं। वे वर्ल्ड और एशियन चैंपियन रह चुके हैं। ऐसे में चोट से उबरने के बाद बखोदोर को पटकनी देना आसान नहीं होगा। बता दें कि सतीश ने पिछले मैच में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS