Tomato Flu से रहें सावधान, केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइंस- जानिए पूरी जानकारी

देश (India) में इस समय टमाटर फ्लू (Tomato Flu) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बच्चों में इस रोग के अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government Advisory) ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में वे सभी दिशा-निर्देश शामिल हैं जिनका पालन करने की जरूरत है। सरकार (Government) ने विस्तृत रिपोर्ट जारी करके टमाटर फ्लू के लक्षण और उसके इलाज की जानकारी भी दी है।
टमाटर फ्लू क्या है?
टमाटर फ्लू एक वायरल बीमारी है, जोकि शरीर पर टमाटर के आकार के फफोले का कारण बनती है। इसके अधिकांश लक्षण अन्य वायरल संक्रमणों के समान ही होते हैं। इनमें बुखार, जोड़ों का दर्द, थकान, गले में खराश आदि शामिल है। वायरस की शुरुआत तेज बुखार से होती है। इसके बाद गले में खराश होती हैं। दो-तीन दिन के बुखार के बाद शरीर पर लाल धब्बे दिखाई देते हैं। इसके बाद चकत्ते पड़ जाते हैं। जो मुंह के अंदर, जीभ पर दिखते हैं।
संक्रमित होने पर क्या करें?
* पांच से सात दिन सेल्फ आइसोलेशन करना चाहिए। बीमारी नहीं फैले इसका ध्यान रखना चाहिए।
* अपने आसपास साफ-सफाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें। वायरस से संक्रमित बच्चे को दूसरे बच्चों से दूर रहना चाहिए।
* संक्रमित बच्चे के कपड़े और बर्तन अलग-अलग रखने चाहिए।
* पर्याप्त आराम जरूरी है। अधिक नींद तेजी से ठीक होने के लिए प्रभावी है।
संक्रमित जानकारी कैसे प्राप्त करें?
* रेस्पिरेटरी सैंपल के जरिए आसानी से टमाटर फ्लू की जानकारी हासिल की जा सकती है। बीमारी के 48 घंटे के भीतर सांस का नमूना दिया जा सकता है।
* मल के नमूनों से भी इस वायरस की जानकारी ली जा सकती है। लेकिन सैंपल 48 घंटे के अंदर देना होता है।
टमाटर के वायरस के लिए अलग से कोई दवा नहीं
टमाटर के वायरस के लिए अलग से कोई दवा नहीं है। इस बीमारी में वायरल संक्रमण के बाद दी जाने वाली दवा का इस्तेमाल किया जाता है। अब तक सामने आए ज्यादातर मामले 10 साल से कम उम्र के बच्चों के हैं। इस बीच सरकार बच्चों को लेकर चिंतित है और उन्हें इस वायरस से बचाने पर जोर दे रही है।
टमाटर फ्लू कैसे फैलता है?
यह भी बताया गया है कि टमाटर फ्लू के विशिष्ट कारण का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं। लेकिन इसे अभी भी वायरल संक्रमण का एक रूप माना जाता है। कुछ ने सुझाव दिया कि यह डेंगू या चिकनगुनिया का दुष्प्रभाव हो सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इसका स्रोत एक वायरस है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यह वायरस कैसे फैला।
देश में टमाटर फ्लू कितना फैल गया है?
केरल में इस समय सबसे ज्यादा टोमैटो फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। जुलाई तक पांच साल से कम उम्र के 82 बच्चे इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु और कर्नाटक सरकारें भी सतर्क हो गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS