पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वर्चुअल मीटिंग, कल इन मुद्दों पर होगी बातचीत

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच सोमवार यानी कल 11 अप्रैल को एक वर्चुअल मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग को अहम माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने इस बैठक की जानकारी दी है और 2+2 बैठक से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत भी होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी और बाइडेन की इस वर्चुअल बैठक में रूस और यूक्रेन युद्ध समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। संभव है कि दोनों देश यूक्रेन और रूस के मुद्दे पर बातचीत करें। इस मुलाकात का सबसे अहम बिंदू इस युद्ध को रोकना भी है।
वहीं अमेरिका और भारत के बीच टू प्लस टू वार्ता भी अगले हफ्ते शुरू होने जा रही है। इस बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री अपने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में शामिल होंगे। दोनों देशों के नेताओं के बीच यह कूटनीतिक अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है। जब भारत पर रूस से तेल खरीद न करने का दबाव है।
विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका और भारत के बीच चल रहे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा इस बैठक में की जाएगी। साथ ही दक्षिण एशिया, इंडो-पैसिफिक रिजन और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर हल निकालने के लिए बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चौथी भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्रालय एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष से बातचीत करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS