राहुल गांधी टूलकिट मामले में कूदे, कहा- 'सत्य डरता नहीं'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित कोविड टूलकिट (Covid Toolkit) मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्विटर (Twitter) के कार्यालय पर छापेमारी किए जाने के बाद आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से हैशटैग टूलकिट (#Toolkit) के साथ लिखा कि सत्य डरता नहीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने टूलकिट मामले में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से जुड़े दो लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है।
Truth remains unafraid.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 25, 2021
सत्य डरता नहीं।#Toolkit
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्र ने टूलकिट को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था। पात्रा के ट्वीट को ट्विटर (Twitter) ने मैनिपुलेटेड मीडिया (Manipulated Media) बताया था। इस पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Sale) ने ट्विटर को नोटिस भेजा।
दिल्ली पुलिस ने क्या पूछा
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने ट्विटर से पूछा था कि ऐसे क्या तथ्य (Fact) हैं कंपनी (Company) के पास, जिसके आधार पर उसने टूलकिट (Toolket) को लेकर किए गए ट्वीट (Tweet) को मैनिपुलेटेड मीडिया बताया।
इसके बाद दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की टीम ने कथित कोविड टूलकिट (Covid Tolkit) मामले की जांच के संबंध में ट्विटर इंडिया के दिल्ली (Delhi) और गुरुग्राम (Gurugram) स्थित दफ्तरों पर सोमवार को छापेमारी की।
बता दें कि संबित पात्रा (Sambit Patra) ने केंद्र सरकार (Central Government) के कोरोना (Corona) प्रयासों को बदनाम करने के लिए कांग्रेस (Congress) पर टूलकिट का सहारा लेने का दावा किया, लेकिन ट्विटर ने संबित के इस ट्वीट को ही मैनिपुलेटेड मीडिया बता दिया। इसके बाद मोदी सरकार (Modi Government) ने इस आपत्ति जताई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS