Budget Session 2021: यहां पढ़ें संसद बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण से जुड़ी 10 बड़ी बातें

Budget Session 2021: यहां पढ़ें संसद बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण से जुड़ी 10 बड़ी बातें
X
Budget Session 2021: संसद का बजट सत्र शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राष्ट्रपति ने संयुक्त सत्र के दौरान सभी को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार के एक साल के कामकाज का पूरा ब्यौरा रखा।

Budget Session 2021: संसद का बजट सत्र शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राष्ट्रपति ने संयुक्त सत्र के दौरान सभी को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार के एक साल के कामकाज का पूरा ब्यौरा रखा। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि लाल किले पर हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण थी। इस हिंसा की उन्होंने कड़ी निंदा की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति ने कृषि कानून पर कहा कि तीन नए कृषि कानून बनने से पहले पुरानी व्यवस्थाओं के तहत जो अधिकार थे तथा जो सुविधाएं थीं, उनमें कहीं कोई कमी नहीं की गई है। बल्कि इन कृषि सुधारों के जरिए सरकार ने किसानों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ नए अधिकार भी दिए हैं।

यहां पढ़ें संसद बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण से जुड़ी 10 बड़ी बातें


1. अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति ने अपनी सरकार के एक साल के कामकाज की जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के सपूत, गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिरीन्द्रनाथ टैगोर ने देशप्रेम से भरे एक ओजस्वी गीत की रचना की थी। उन्होंने लिखा था कि चॉल रे चॉल शॉबे, भारोत शन्तान, मातृभूमी कॉरे आह्वान, बीर-ओ दॉरपे, पौरुष गॉरबे, शाध रे शाध शॉबे, देशेर कल्यान।

2. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि घर में काम करने वाले भाई-बहन, गाड़ी चलाने वाले, जूता सिलने वाले, कपड़ा प्रेस करने वाले, खेतिहर मजदूर, ऐसे गरीब साथियों को भी पेंशन मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना चलाई गई। गरीब बहन-बेटी की गरिमा बढ़े, उनकी परेशानी कम हो, इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए।

3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार ने गरीब को बैंकिंग व्यवस्था का लाभ मिले, इसके लिए 41 करोड़ से अधिक गरीबों के जनधन खाते खोले गए। इनमें से आधे से अधिक खाते हमारी गरीब बहनों और बेटियों के हैं। गरीब के हक का राशन कोई दूसरा न छीन ले, इसके लिए शत प्रतिशत राशन कार्ड को डिजिटल किया जा चुका है, 90 प्रतिशत राशन कार्डों को आधार से जोड़ा जा चुका है।

4. राष्ट्रपति ने अपनी कहा कि मेरी सरकार ने रसोई के धुएं से गरीब बहन-बेटी की सेहत न खराब हो, इसके लिए उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ से ज्यादा मुफ्त कनेक्शन दिए गए। गरीब का शिशु किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित न हो इसलिए मेरी सरकार ने न सिर्फ टीकों की संख्या बढ़ाई बल्कि टीकाकरण अभियान को देश के उन आदिवासी इलाकों में भी ले गई जो अब तक अछूते थे।

5. राष्ट्रपति ने कहा कि दुर्घटना की स्थिति में गरीब परिवार को दर-दर न भटकना पड़े इसके लिए सिर्फ एक रुपए महीना के प्रीमियम पर 21 करोड़ से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा गया। गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम हो, इसके लिए 36 करोड़ से ज्यादा सस्ते एलईडी बल्ब वितरित किए गए। मेरी सरकार ने दिखाया है कि नीयत साफ हो, इरादे बुलंद हों तो बदलाव लाया जा सकता है। इन वर्षों में मेरी सरकार ने जितने लोगों के जीवन को छुआ है, वह अभूतपूर्व है। हर गरीब का घर रौशन हो, इसके लिए ढाई करोड़ से अधिक बिजली कनेक्शन निशुल्क दिए गए।

6. संसद के बजट सत्र पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश ने अनेक ऐसे काम कर दिखाए हैं जिनको कभी बहुत कठिन माना जाता था। आर्टिकल 370 के प्रावधानों के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को नए अधिकार मिले हैं। उच्चतम न्यायालय के फैसले के उपरांत भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है।

7. संसद में राष्ट्रपति ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि देश ने कुछ दिन पहले 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया है। यह वर्ष नेताजी की 125वीं जन्मजयंती का वर्ष भी है। वहीं हम सबके पूज्य,गुरु तेगबहादुर का 400वां प्रकाशपर्व भी हम पूरी श्रद्धा के साथ मनाएंगे।

8. राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने ऐतिहासिक वैश्विक समर्थन हासिल करके इस वर्ष आठवीं बार एक अस्थायी सदस्य के रूप में सुरक्षा परिषद में प्रवेश भी किया है। भारत ने 2021 के लिए ब्रिक्स में अध्यक्ष पद भी ग्रहण किया है। वंदे भारत मिशन, जो दुनिया में इस प्रकार का सबसे बड़ा अभियान है, उसकी सराहना हो रही है। भारत ने दुनिया के सभी हिस्सों से लगभग 50 लाख भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के साथ ही एक लाख से अधिक विदेशी नागरिकों को भी उनके अपने देशों तक पहुंचाया है।

9. राष्ट्रपति ने अपनी कहा कि मेरी सरकार ने भारत ने देश की घरेलू जरूरतों को पूरा करने के साथ ही 150 से अधिक देशों को जरूरी दवाइयों की आपूर्ति की। भारत, वैश्विक स्तर पर वैक्सीन की उपलब्धता को सुनिश्चित करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

10. राष्ट्रपति ने अपनी कहा कि मेरी सरकार ने दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा पार्क बनाने का काम शुरु हुआ है। पिछले 6 वर्षों में भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में ढाई गुना वृद्धि हुई है, जबकि सौर उर्जा क्षमता 13 गुना बढ़ी है। भारत की जीडीपी वर्ष 2005 की तुलना में 2030 तक 33 से 35 प्रतिशत तक कम करने के लक्ष्‍य पर काम हो रहा है। पेरिस समझौते को लागू करने में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल है। हमें गर्व है कि इसरो के वैज्ञानिक चंद्रयान-3, गगनयान, और स्मॉल सेटेलाइट लॉन्च व्हिकल जैसे महत्वपूर्ण अभियानों पर काम कर रहे हैं। अंत में कहा कि मेरी सरकार, देश के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है और सतर्क भी है।

Tags

Next Story