बेटियों के लिए बेस्ट हैं ये 5 सरकारी स्कीम, पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन खत्म

बेटियों के लिए बेस्ट हैं ये 5 सरकारी स्कीम, पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन खत्म
X
देश की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई सरकारी योजनाएं (government scheme) शुरू की गई हैं। यहां जानें बेटियों के लिए बेस्ट 5 सरकारी स्कीम।

Government Schemes For Girl Child In India: देश की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई सरकारी योजनाएं (government scheme) शुरू की गई हैं। ये योजनाएं बेटियों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का ख्याल रखती हैं। इन सभी योजनाओं में अलग-अलग लाभ दिए जाते हैं, जिसके तहत बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक सब कुछ शामिल होता है। आज हरिभूमि डॉटकॉम बेटियों के हितों का ख्याल रखने वाली 5 सरकारी योजनाओं के बारे में बताने जा रहा है। तो चलिए जानते है इन योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी...

सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना को स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) के तहत रखा गया है। सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में बेटी के जन्म से लेकर 10 साल तक माता-पिता की ओर से निवेश किया जाता है। बता दें सरकार अभी इस स्कीम पर 7.6 फीसदी का रिटर्न दे रही है और इसमें साल में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना में जन्म से लेकर 18 साल तक निवेश किया जा सकता है।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना

हरियाणा सरकार द्वारा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना (Aapki Beti Hamari Beti Yojana) की शुरुआत की गई है। इस योजना में राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है। इस योजना का उद्देश्य बढ़ते लिंग अनुपात को समान स्तर पर लाना है। इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार को बेटी के जन्म होने पर 21,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। बता दें यह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ 22 जनवरी 2015 को जन्मी या फिर इसके बाद जन्मी बेटियों को सरकार की योजना का लाभ मिलेगा।

बालिका समृद्धि योजना

बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana) यह सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की तरह ही एक योजना है, जिसमें लड़की के जन्म के बाद 500 रुपये का अनुदान राशि (grant money) दिया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए फॉर्म भरकर डाकघर या बैंक में खाता खोला जा सकता है। इस योजना के तहत सरकार सालाना ब्याज का भुगतान करती है। जमा पूरी रकम को लड़की के 18 साल पूरे होने पर ही निकाला जा सकता है।

मुख्यमंत्री लाडली योजना

मुख्यमंत्री लाडली योजना झारखंड राज्य द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई एक योजना है। मुख्यमंत्री लाडली योजना (Chief Minister Ladli Yojana) के तहत 6000 रुपये की राशि पोस्ट ऑफिस बचत खाते में लड़कियों के नाम 5 साल तक जमा की जाती है।

सीबीएसई उड़ान योजना

सीबीएसई उड़ान योजना (CBSE UDAN Scheme) मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत शुरू की गई थी। यह योजना बेटियों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षा प्रोवाइड कराती है। इस योजना के तहत स्टडी मटेरियल (study material) के साथ प्रीलोडेड टैबलेट भी दिए जाते हैं, ताकि वे अपनी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (engineering entrance exam) की तैयारी पूरी कर सकें।


Tags

Next Story