Weather Update: उत्तर भारत सर्द हवाओं की जद में, जानें तमाम राज्यों का हाल

Weather Update: उत्तर भारत सर्द हवाओं की जद में, जानें तमाम राज्यों का हाल
X
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में झमाझम बारिश के बाद ठंडी हवाओं से सर्दी लौट आई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन महसूस हो रही है। जानिये कब सर्द हवाओं से मिलेगी निजात...

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में झमाझम बारिश के बाद ठंडी हवाओं से सर्दी लौट आई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में भी लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली से लेकर उत्तर भारत में 3 दिनों तक तेज सर्द हवाएं चलने की संभावना है। आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, नीचे पढ़िये...

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश और बूंदाबादी के बाद मौसम के तेवर बदले हुए हैं। वहीं, पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के बाद पूरे मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं का सितम जारी है। इन सर्द हवाओं ने ठिठुरन को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत विभिन्न राज्यों में अब बारिश की संभावना नहीं है और मौसम लगभग साफ रहने का अनुमान है। लेकिन, बीते 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, सुबह कोहरा छाने की वजह से भी परेशानी आई। आईएमडी का कहना है कि पांच दिनोंं के बाद उत्तर पश्चिम राज्यों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

दिल्ली के मौसम का मिजाज

दिल्ली में आज बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि अभी तक लोगों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ-साथ आज मौसम साफ रहने का अनुमान है। आने वाले दो से तीन दिन सर्द हवाओं का सितम जारी रहेगा। इस बीच न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आने वाले दो से तीन दिन में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

यूपी के मौसम का हाल

यूपी में बारिश होने के कारण मौसम का हाल बदला है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की संभावना व्यक्त की गई है। यूपी में फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना नहीं है। इसी के साथ-साथ हल्की धूप खिलने की संभावना है।

जाने अन्य राज्यों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, 2 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके बाद से हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ-साथ हल्की बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चडींगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में सर्द हवाओं का सितम जारी रहेगा और हल्की धुंध भी छाई रहेगी।

Tags

Next Story