पांचवां चरण मतदान : बंगाल वोटिंग के दौरान हो रही हिंसा पर EC का एक्शन, बूथ के अंदर तैनात होंगे जवान

पश्चिम बंगाल में पिछले चरण में हुई हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में विशेष पुलिस पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किए गए विवेक दुबे ने बताया कि बंगाल में केंद्रीय बलों की कुल 578 कंपनियों को लोकसभा चुनाव 2019 के 5 वें चरण के मतदान के लिए तैनात किया जा रहा है। मतदान कार्यक्रम को सौ फीसदी शान्तिपूर्वक, हिंसा विहीन बनाने के लिए केन्द्रीय बलों को बूथ पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, केंद्रीय बलों द्वारा संचालित 142 क्विक रिस्पांस टीमें भी किसी आपात स्थिति में किसी भी स्थान पर पहुंचने के लिए तैयार होंगी।
Vivek Dubey, Special Police Observer for West Bengal: A total of 578 companies of central forces are being deployed for 5th phase of #LokSabhaElections2019 . 100% polling stations will be covered by central forces as static postings.
— ANI (@ANI) May 1, 2019
मालूम हो कि चौथे चरण के चुनाव में पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हिंसा भड़क उठी थी। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी तथा मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर बूथों पर कब्ज़ा करने और लोगों को वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया था। हिंसा की घटना में उनकी कार पर भी हमला किया गया।
वह उन इलाकों का दौरा करने कार पर निकले थे, जहां झड़पों की ख़बरें मिली थीं। उन्होंने पोलिंग बूथों के बारे में ट्वीट भी किए। इस दौरान पुलिस ने हिंसा कर रहे टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लाठी भी चार्ज की थी। इसी घटना को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने केन्द्रीय बलों की तैनाती को लेकर फैसला किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS