Budget 2023: स्वदेश दर्शन स्कीम टूरिज्म को ऊंचाइयों पर ले जाएगी, 50 चुनिंदा डेस्टिनेशन को मिलेगी सरकारी सहायता

Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया। लोगों को इस बजट का लंबे अरसे से इंतजार था। लोग जानना चाह रहे थे कि इस बजट में उसके लिए क्या खास है। इस बजट में मीडियम क्लास के लोगों को भारी राहत देते हुए 7 लाख की आय तक टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। अर्थात अगर किसी की इनकम 7 लाख रुपए तक है, तो उसे अब टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा इस बजट में टूरिज्म सेक्टर पर खास ध्यान दिया गया है। निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि देश भर के मुख्य 50 डेस्टिनेशन जगहों का चयन किया जाएगा, जहां घूमने के लिए भारी संख्या में लोग आते हैं। उन चुनिंदा स्थानों को सरकारी सहायता प्रदान कर उसे बढ़ावा दिया जाएगा।
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 'गांव वाले लोगों के लिए "स्वदेश दर्शन स्कीम" को तैयार की जाएगी ताकि गांव में रहने वाले लोग भी अपने स्वदेश का दर्शन कर सकें। टूरिज्म के क्षेत्र में बढ़ावा देने युवाओं के लिए रोजगार का अवसर भी बढ़ेगा। इसे बढ़ावा देने के लिए सभी राज्यों और लोगों के सहयोग से एक मिशन पर काम किया जाएगा।' इससे साफ है कि देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इस बजट से पर्यटन मंत्रालय को सौगात मिला है।
पिछले वर्ष टूरिज्म के लिए बजट में किया था
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यकाल की बात करें तो केंद्रीय बजट 2022-23 में पर्यटन मंत्रालय को 2400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। यह अमाउंट 2021-22 में आवंटित बजट की तुलना में 18.42 प्रतिशत अधिक था, जबकि साल 2013-14 के बजट में पर्यटन क्षेत्र की बात करें तो उस वर्ष सिर्फ 1357.30 करोड़ इस क्षेत्र में आवंटन किए गए थे। लेकिन, वर्तमान में टूरिज्म के क्षेत्रों में सरकार खास ध्यान दे रही है ताकि टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके, ताकि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS