Kisan Andolan Live Updates : किसान नेताओं पर पुलिस का शिकंजा, टिकैत बोले- कानून वापस नहीं तो करेंगे आत्महत्या

राजधानी में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली की आड़ में हिंसा करने वाले उपद्रवियों पर दिल्ली पुलिस शिकंजा कसती जा रही है। हिंसा मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद पुलिस ने बॉर्डर खाली कराने की भी तैयारी शुरू कर दी है। गाजीपुर बॉर्डर पर इस समय दिल्ली पुलिस के साथ ही यूपी पुलिस के जवान भी भारी संख्या में मौजूद हैं। आंदोलनकारियों को आज भी बॉर्डर खाली करने के लिए कहा गया है। इस बीच दिल्ली पुलिस आयुक्त एनएन श्रीवास्तव ने पुलिस कर्मियों को पत्र लिखकर हिंसा के दिन बरते गए संयम के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा है कि आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
लाइव अपडेट्स
गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते वक्त रो पड़े किसान नेता किसान टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए आत्महत्या की धमकी दी है। टिकैत ने रोते हुए कहा कि यदि तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते हैं तो वो आत्महत्या कर लेंगे। वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि मुझे कुछ भी हुआ तो प्रशासन जिम्मेदार होगा।
आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में किसानों पर चर्चा
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में किसानों पर चर्चा की गई। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए साज़िश के तहत हरकते कराई गई। 26 जनवरी को दिल्ली में हिंसा के गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। किसानों की मांगें अभी तक मानी नहीं गई हैं।
AAP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में किसानों पर चर्चा की गई। किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए साज़िश के तहत हरकते कराई गई। 26 जनवरी को दिल्ली में हिंसा के गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। किसानों की मांगें अभी तक मानी नहीं गई हैं: दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया pic.twitter.com/JYii08R5i7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
गाजीपुर बॉर्डर पर फ्लैग मार्च
उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर फ्लैग मार्च किया। आंदाेलनकारियों से कहा गया है कि तुरंत ही धरना स्थल खाली कर दें।
Uttar Pradesh Police personnel conduct a flag march at the Ghazipur border
— ANI UP (@ANINewsUP) January 28, 2021
Visuals from the border area pic.twitter.com/NzLqWyFawI
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने अपने जवानों को बोला थैंक्यू
दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस कर्मियों को पत्र लिखकर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने लिखा कि 26 जनवरी को किसान आंदोलन के हिंसक हो जाने पर आपने अत्यंत संयम और सूझबूझ का परिचय दिया... मैं आपके संयम और धैर्य के लिए धन्यवाद देता हूं।
दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस कर्मियों को पत्र में लिखा कि 26 जनवरी को किसान आंदोलन के हिंसक हो जाने पर आपने अत्यंत संयम और सूझबूझ का परिचय दिया... मैं आपके संयम और धैर्य के लिए धन्यवाद देता हूं। pic.twitter.com/1hebmEjLoQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का धरना खत्म
यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा, ' 26 जनवरी को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कुछ किसान संगठनों ने स्वेच्छा से चिल्ला बाॅर्डर, दलित प्रेरणा स्थल से आंदोलन वापस ले लिया। बागपत में लोगों को समझाने के बाद उन्होंने रात में धरना खत्म कर दिया। UP गेट पर अभी कुछ लोग हैं, लेकिन उनकी संख्या काफी कम हुई है।'
26 जनवरी को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कुछ किसान संगठनों ने स्वेच्छा से चिल्ला बाॅर्डर,दलित प्रेरणा स्थल से आंदोलन वापस ले लिया। बागपत में लोगों को समझाने के बाद उन्होंने रात में धरना खत्म कर दिया। UP गेट पर अभी कुछ लोग हैं, उनकी संख्या काफी कम हुई हैः ADG(कानून-व्यवस्था), UP pic.twitter.com/la9z90kCjl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
कांग्रेस ने किया महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार
कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की बात कही। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 16 राजनीतिक दलों के तरफ से हम आज बयान जारी कर रहे हैं कि कल संसद में माननीय राष्ट्रपति का जो अभिभाषण है, हम उसका बहिष्कार करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि सरकार ने किसानों की मर्ज़ी के बिना ये 3 बिल जबरदस्ती पास किए थे।'
16 राजनीतिक दलों के तरफ से हम आज बयान जारी कर रहे हैं कि कल संसद में माननीय राष्ट्रपति का जो अभिभाषण है हम उसका बहिष्कार करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि सरकार ने किसानों की मर्ज़ी के बिना ये 3 बिल जबरदस्ती पास किए थे: गुलाम नबी आज़ाद, कांग्रेस pic.twitter.com/iddQj3YAD2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
जो हुआ, बहुत गलत हुआ: बैजल
दिल्ली के उपराज्यपाल ने सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में घायल पुलिस कर्मियों से मिलने के बाद कहा कि दिल्ली में जो हुआ, बहुत गलत हुआ।
जो हुआ बहुत गलत हुआ, सरकार कार्रवाई कर रही है। दोनों पुलिसकर्मियों की हालत ठीक है उन्होंने मुझ से बात कीः सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में घायल पुलिस कर्मियों से मिलने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल https://t.co/AtvCRKFBuz pic.twitter.com/pXkDkp0Bq7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं होगी 'आप'
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ' हम लोग तीन कृषि कानूनों का विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे। इसलिए आम आदमी पार्टी महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी और हमारे लोकसभा के सांसद भगवंत मान और राज्य सभा के हम तीन सांसद कल राष्ट्रपति के अभिभाषण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।'
हम लोग तीन कृषि कानूनों का विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे। इसलिए आम आदमी पार्टी महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी और हमारे लोकसभा के सांसद भगवंत मान और राज्य सभा के हम तीन सांसद कल राष्ट्रपति के अभिभाषण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे: संजय सिंह, AAP pic.twitter.com/z5bu9Nprav
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे स्थानीय लोग
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा के दौरान लाल किला पर तिरंगे के अपमान से लोग बेहद आहत हैं। सिंघु बॉर्डर के आसपास के करीब 50 से ज्यादा गांवों के लोगों ने आज धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों काे चेतावनी दी कि जल्द से जल्द जगह खाली कर दें। इसके लिए आंदोलनकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल घायल पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचे
दिल्लीः उपराज्यपाल अनिल बैजल 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए पुलिस कर्मियों से मिलने सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। pic.twitter.com/jBWLzMsqYu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
अमित शाह ने की घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में पहुंचकर ट्रैक्टर रैली हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनका हाल जाना।
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए पुलिस कर्मियों से मुलाकात की। pic.twitter.com/Bt4nvafMVn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
Names of Punjabi actor Deep Sidhu and gangster Lakka Sadana have also been included in an FIR registered in connection with the violence at Red Fort in Delhi on Jan 26. Sidhu was involved in the incident: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 27, 2021
(File photos) pic.twitter.com/DBypsGIgMV
इस बीच, दिल्ली पुलिस को जिस दीप सिद्धू की तलाश है, उसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें दीप सिद्धू किसान नेताओं को चेतावनी दे रहा है कि अगर उसने मुंह खोला तो किसान नेताओं को भागने की राह तक नहीं मिलेगी। सिद्धू ने कहा, युवाओं को दिल्ली में लाल किला पर ट्रैक्टर मार्च की बात कहकर बुलाया गया था। बाद में किसान नेताओं ने दिल्ली में तय रूट पर परेड की बात कह दी। युवाओं ने जब गुस्सा जाहिर किया तो किसान नेता वहां से किनारा कर गए। सिद्धू ने चेतावनी दी कि मेरे पास हर बात की दलील है। मानसिकता बदलो सिद्धू ने किसानों को चेतावनी भरे अंदाज में एकता बनाए रखने और 26 जनवरी की घटना को याद रखने की बात कही। बता दें कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से दीप सिद्धू के बोल बदल गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दीप सिद्धू किसान संगठनों के मंच पर भड़काऊ भाषण देता नजर आ रहा है। दीप सिद्धू को खालीस्तान समर्थक माना जाता है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से सिद्धू फरार है।
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 64वें दिन भी जारी है। #FarmersProtests pic.twitter.com/t99n5u2NZA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2021
इन किसान नेताओं पर दर्ज है एफआईआर
दिल्ली पुलिस ने 37 किसान नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है। इनमेें भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैट, स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव, नर्मदा बचाओ की मेघा पाटकर, गुरनाम सिंह चडूनी भाकियू चडूनी, बीकेयू क्रांतिकारी दर्शनपाल ग्रुप के डॉक्टर दर्शन पाल, जम्हूरी किसान सभा पंजाब के कुलवंत सिंह संधू, बूटा सिंह बुर्जगिल भारतीय किसान सभा धकोंडा, निर्भय सिंह धुड़ीके कीर्ति किसान यूनियन धुड़ीके ग्रुप, रुल्दू सिंह पंजाब किसान यनियन रुल्दू ग्रुप, इंदरजीत सिंह किसान संघर्ष कमेटी कोट बुद्धा ग्रुप, हरजिंदर सिंह, आजाद किसान संघर्ष कमेटी, गुरबख्श सिंह जय किसान आंदोलन, सतनाम सिंह पन्नू किसान मजदूर संघर्ष समिति पिड्डी ग्रुप, कंवलप्रीत सिंह पन्नू किसान संघर्ष कमेटी पंजाब, जोगिंदर सिंह उग्राहा भारतीय किसान यूनियन उग्राहां, बोघ सिंह मानसा भाकियू मानसा, बलविंदर सिंह औलख माझा किसान कमेटी, अवीक साहा जन किसान आंदोलन स्वराज इंडिया, प्रेम सिंह गहलोत ऑल इंडिया किसान सभासतनाम सिंह बेहरू इंडियन फार्मर एसोसिएशन, बूटा सिंह शादीपुर भारतीय किसान मंच, भाकियू दोआबा,जगबीर सिंह जाड़ा दोआबा किसान समिति, मुकेश चंद्रा दोआबा किसान संघर्ष कमेटी, सुखपाल सिंह डफ्फर गन्ना संघर्ष कमेटी, हरपाल सिंह सांघा आजाद किसान कमेटी दोआब, कृपाल सिंह नाथूवाला किसान बचाओ मोर्चा, हरिंदर सिंह लाखोवाल भाकियू लाखोवाल, बलदेव सिंह सिरसा लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसायटी, सुरजीत सिंह फूल भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी, जगजीत सिंह डालेवाल भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर, हरमीत सिंह कड़ियां, प्रेम सिंह भंगू कुलहिंद किसन फेडरेशन, बलबीर सिंह राजेवाल भाकियू राजेवाल, सतनाम सिंह साहनी, कविता कुमगुटी महिला किसान अधिकार मंच, रिषिपाल अंबावाटा भाकियू अंबावाटा, वीएम सिंह ऑल इंडिया किसान संघर्ष कोऑर्डिनेशन कमेटी शामिल हैं।
आज भी कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में आज भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। लाल किला के आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अस्पताल जाकर ट्रैक्टर रैली हिंसा के दौरान घायल पुलिसकर्मियों से मिलेंगे। दिल्ली से लगे बॉर्डरों पर भी पुलिस के जवान तैनात हैं। सिंधु बॉर्डर पर अभी भी किसानों का धरना चल रहा हे। टिकरी बॉर्डर पर किसान अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS